शोधकर्ताओं द्वारा खसरे की नई एंटीवायरल दवा विकसित करने की घोषणा-(20-APR-2013) C.A

| Sunday, April 20, 2014
जॉर्जिया एवं जर्मनी के शोधकर्ताओं की संयुक्त टीम ने खसरे की नई एंटीवायरल दवा विकसित करने की घोषणा अप्रैल 2014 के तीसरे सप्ताह में की.  
शोधकर्ताओं की संयुक्त टीम में जॉर्जिया स्टेट यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट फॉर बायोमेडिकल साइंसेस, इमोरी इंस्टीट्यूट फॉर ड्रग डेवलपमेंट एवं जर्मनी के पॉल-इहरलिच इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों शामिल थे. 

खसरा से संबंधित मुख्य तथ्य
खसरा (Measles) एक वायरस जनित संक्रामक रोग है. यह रोग श्वसन प्रणाली में 'मोर्बिली' वायरस के संक्रमण से होता है. मोर्बिली वायरस एकल एवं नकारात्मक आरएनए द्वारा घिरा वायरस होता है. इसका संक्रमण औसतन 14 दिनों तक प्रभावी रहता है. खसरे के मुख्य लक्षणों में बुखार, खांसी, बहती हुई नाक, लाल आंखें और शरीर पर चकते शामिल है.


0 comments:

Post a Comment