मोबाईल हैंडसेट निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने भारत में मोबाईल हैंडसेट निर्माण शुरू करने की घोषणा की-(24-APR-2013) C.A

| Thursday, April 24, 2014
भारतीय मोबाईल हैंडसेट निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने भारत में मोबाईल हैंडसेट निर्माण शुरू करने की घोषणा 23 अप्रैल 2014 को की. 
मोबाइल उद्योग में भारत की दूसरी सबसे बड़ी हैंडसेट निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपने रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड) संयंत्र में तकनीकी का विस्तार करते हुए हैंडसेट के विनिर्माण को शुरू करने की घोषणा की. 

बाजार अनुसंधान कंपनी आईडीसी के अनुसार माइक्रोमैक्स ने वर्ष 2013 के आखिरी तिमाही में मोबाईल हैंडसेट के बाजार हिस्सेदारी में 13 फीसदी और स्मार्टफोन बाजार में 16 फीसदी का योगदान दिया. 

माइक्रोमैक्स के अनुसार कंपनी ने वित्त वर्ष 2013-14 में अपनी आमदनी  एक अरब अमेरिकी डॉलर (6000 करोड़ रुपये से अधिक) करने का लक्ष्य रखा है. 2012-13 में कंपनी की आमदनी 3168 करोड़ रुपये थी.

विदित हो कि वर्तमान में चीन की कंपनी फोक्सकॉन’ (Foxconn) माइक्रोमैक्स के लिए मोबाईल हैंडसेट का निर्माण करती है.


0 comments:

Post a Comment