हिना सिद्धू ने आईएसएसएफ विश्व कप में महिलाओं की 10मी. एयर पिस्टल फाइनल में रजत पदक जीता-(01-APR-2013) C.A

| Tuesday, April 1, 2014
विश्व की दूसरी नंबर की एयर पिस्टल निशानेबाज हिना सिद्धू ने आईएसएसएफ विश्व कप में महिलाओं के 10 माटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता का रजत पदक जीता. यह मैच अमेरिका के फोर्ट बेनिंग में 28 मार्च 2014 को खेला गया.
हिना सिद्धू ने फाइनल्स में 200.8 अंक अर्जित किए. 203.6 अंकों के साथ प्रतियोगिता का स्वर्ण पद बुल्गारिया की निशानेबाज और लंदन ओलंपिक 2012 की फाइनलिस्ट 28 वर्षीया एनटोनेटा बोवेना ने जीता. कांस्य पदक सर्बिया की जोराना अरुनोविक ने जीता. जोराना अरुनोविक ने 180.9 अंक हासिल किए.

इस जीत के साथ लुधियाना (पंजाब) की 24 वर्षीय हिना सिद्धू  विश्व कप में सबसे अधिक पदक जीतने वाली भारतीय पिस्टल शूटर बन गई हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह उनका लगातार तीसरा पदक है. उन्होंने अपना पहला पदक नवंबर 2013 में म्यूनिख में हुए आईएसएसएफ विश्व कप में जीता था.
 
इसके अलावा 16 वर्षीय मलाइका गोयल फाइनल में जगह बनाने के बाद छठे नंबर पर रहीं. 

लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता गगन नारंग पुरुषों की एयर राइफल प्रतियोगिता के फाइनल में सिर्फ 1.5 अंकों के कारण जगह नहीं बना पाए और छठे स्थान पर रहे.


0 comments:

Post a Comment