धरती के आकार के ग्रह केपलर-186एफ का पता चला-(19-APR-2013) C.A

| Saturday, April 19, 2014
अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा के वैज्ञानिकों ने धरती के आकार के एक नए ग्रह केपलर-186एफके पता चलने की घोषणा अप्रैल 2014 के तीसरे सप्ताह में की.
वैज्ञानिकों ने नासा के केपलर स्पेस टेलीस्कोपके उपयोग से नए ग्रह केपलर-186एफकी खोज की.
नासा के अनुसार पहली बार धरती के आकार के ग्रह का पता चला है. जहां पानी और जीवन के अनुकूल माहौल होने की काफी संभावना है.यह ग्रह पृथ्वी से पांच सौ प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है.

नासा के अनुसार केपलर-186एफपृथ्वी के सौर मंडल से अलग, दूसरे सौर मंडल में अपने सूरज के चारों तरफ एक ऐसी कक्षा में परिक्रमा करता है जो इस ग्रह से मध्यम दूरी पर है. इसलिए इसकी सतह पर पानी का अस्तित्व होने की संभावना ज्यादा है.

नासा के अनुसार केपलर-186एफकी खोज से इस बात की पुष्टि होती है कि हमारी धरती के आकार के ग्रहों का अस्तित्व हमारे सूरज की तरह के दूसरे तारों के आवासीय क्षेत्र में भी है.
नासा के अनुसार अभी तक विभिन्न तारों के आवासीय क्षेत्र में खोजे गए ग्रहों का आकार हमारी धरती से कम से कम 40 फीसद अधिक है जबकि केपलर-186एफ पृथ्वी के अधिक समान है. 

विदित हो कि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के वैज्ञानिकों ने ही धरती के आकार के इस नए ग्रह को केपलर-186एफनाम दिया.


0 comments:

Post a Comment