एनआर नारायणमूर्ति ‘कनाडा इंडिया फाउंडेशन चंचलानी ग्लोबल इंडियन अवार्ड 2014’ से सम्मानित-(30-APR-2013) C.A

| Wednesday, April 30, 2014
इंफोसिस के कार्यकारी अध्यक्ष (Infosys Executive Chairman) एनआर नारायणमूर्ति (N R Narayana Murthy) को वर्ष 2014 के कनाडा इंडिया फाउंडेशन चंचलानी ग्लोबल इंडियन अवार्ड’ (Canada India Foundation Chanchalani Global Indian Award2014) से टोरंटो में 29 अप्रैल 2014 को सम्मानित किया गया. उन्हें यह सम्मान सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उनके कार्यों के लिए दिया गया.
यह पुरस्कार कनाडा इंडिया फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष दिया जाता है. कनाडा के वित्त मंत्री जो ओलिवर ने सम्मान स्वरूप एनआर नारायणमूर्ति को एक ट्रॉफी और 50000 अमेरिकी डॉलर की राशि प्रदान की. 

इस अवसर पर कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त निर्मल वर्मा उपस्थिति थे.


0 comments:

Post a Comment