पीजीसीआईएल और पीजीसीबी बांग्लादेश को 100 मेगावाट बिजली निर्यात करने के लिए संयुक्त अध्ययन करेगा-(19-APR-2013) C.A

| Saturday, April 19, 2014
पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीसीआईएल) और पावर ग्रिड कंपनी ऑफ बांग्लादेश (पीजीसीबी) ने 16 अप्रैल 2014  को त्रिपुरा के गैस संचालित पालदाना बिजली संयंत्र से बांग्लादेश को 100 मेगावाट बिजली निर्यात करने के लिए संयुक्त अध्ययन संचालित करने का फैसला किया.
ढाका में 3 अप्रैल 2014 को ऊर्जा पर आयोजित सातवीं संयुक्त संचालन समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया. फैसले के अनुसार, अध्ययन अगले तीन माह के भीतर पूरा किया जाना है. इसी बैठक में 6000 मेगावाट की क्षमता के साथ बांग्लादेश से गुजरने वाले भारत के पूर्वोत्तर राज्यों से पश्चिमी राज्यों को बिजली आपूर्ति के लिए दोनों देशों के बीच सेकेंड ग्रिड इंटरकनेक्टिविटि स्थापित करने का भी फैसला किया गया.
प्रारंभिक आकलन के मुताबिक पालटाना से मिलने वाली बिजली को बांग्लादेश नेशनल ग्रिड से जोड़ने के लिए कोमिला आएगा. कोमिला उत्तर बिजली आपूर्ति प्रणाली के तहत बांग्लादेश के पास सीमा पर एक बिजली सब-स्टेशन है.
अक्टूबर 2013 से भारत बांग्लादेश को बहरामपुरबेहरामारा पर भारतबांग्लादेश ग्रिड इंटर-कनेक्टिविटी के जरिए 500 मेगावाट बिजली की आपूर्ति कर रहा है.


0 comments:

Post a Comment