पश्चिमी नौसैनिक कमांडर शेखर सिन्हा की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की अर्जी रक्षा मंत्रालय द्वारा मंजूर-(22-APR-2013) C.A

| Tuesday, April 22, 2014
पश्चिमी नौसैनिक कमांडर वाइस एडमिरल शेखर सिन्हा की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की अर्जी रक्षा मंत्रालय ने नई दिल्ली में 21 अप्रैल 2014 को मंजूरी प्रदान की. स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने का कारण एडमिरल देवेंद्र कुमार जोशी के बाद वरिष्ठता क्रम में सबसे ऊपर होने के बावजूद नौसेना अध्यक्ष के पद पर नियुक्त न किया जाना रहा. शेखर सिन्हा ने अप्रैल 2014 के तीसरे सप्ताह में रक्षा मंत्रालय के समक्ष अर्जी दायर की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर उनके साथ न्यायनहीं किया गया तो उन्हें स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति दे दी जाए.

वैकल्पिक व्यवस्था होने तक वाइस एडमिरल एआर कर्वे को पश्चिमी कमान की जिम्मेदारी सौंपी गई. 

विदित हो कि एडमिरल आरके धवन (रॉबिन के. धवन) पीवीएसएम एवीएसएम वाईएसएम एडीसी को वरिष्ठता क्रम में शेखर सिन्हा के बाद होने के बावजूद भारतीय नौसेना का अध्यक्ष 17 अप्रैल 2014 को नियुक्त किया गया था.  एडमिरल रॉबिन के. धवन ने एडमिरल देवेंद्र कुमार जोशी (डीके जोशी) का स्थान लिया.


0 comments:

Post a Comment