डोना वेकिक ने बीएमडब्लू मलेशियन ओपन टेनिश ख़िताब-2014 जीता-(24-APR-2013) C.A

| Thursday, April 24, 2014
मलेशिया की राजधानी क्वालालंपुर में 20 अप्रैल 2014 को आयोजित बीएमडब्लू मलेशियन ओपन टेनिश ख़िताब-2014 को क्रोएशिया की टेनिश खिलाड़ी डोना वेकिक (Donna Vekic) ने जीत लिया. इस जीत के लिए डोना को 43000 अमेरिकन डॉलर का इनाम मिला.  
विश्व की 95वें नंबर की महिला टेनिश खिलाड़ी डोना वेकिक ने खिताबी मुकाबले में विश्व की 10वें नंबर की महिला टेनिश खिलाड़ी, स्लोवाकिया की डोमिनिका सिबुलकोवा (Dominika Cibulkova) को 5-7, 7-5 एवं 7-6 से पराजित किया. डोना वेकिक (Donna Vekic) का यह पहला महिला टेनिश संघ (WTA) महिला एकल ख़िताब है.

बीएमडब्लू मलेशियन ओपन टेनिश ख़िताब-2014 के महिला डबल्स का ख़िताब हंगरी की टिमा बाबोस (Timea Babos) एवं चीन की चन हो चिंग’ (Chan Hao Ching) ने चीन की जहेंग साईसाई’ (Zheng Saisai) एवं चन युंग जन (Chan Yung Jan) को 6-3,6-4 से पराजित कर जीता.
 
विदित हो कि बीएमडब्लू मलेशियन ओपन टेनिश ख़िताब-2014 का आयोजन 14 अप्रैल 2014 से 20 अप्रैल 2014 तक मलेशिया की राजधानी क्वालालंपुर में हुआ.


0 comments:

Post a Comment