स्नाइडर इलेक्ट्रिक कंपनी एवं रामको सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट कंपनी के बीच समझौता-(17-APR-2013) C.A

| Thursday, April 17, 2014
फ्रांस की एनर्जी मैनेजमेंट क्षेत्र की कंपनी स्नाइडर इलेक्ट्रिक एवं भारतीय सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट कंपनी रामको सिस्टम्स के बीच अप्रैल 2014  के द्वितीय सप्ताह में  समझौता हुआ.  

सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट कंपनी रामको सिस्टम्स के अनुसार इस समझौते के तहत रामको के एडवांस्ड प्रोसेस ऑप्टिमाइजेशन सॉफ्टवेयर ऑप्टिमा का इस्तेमाल सीमेंट उद्योग में किए जाने की संभावनाएं तलाश की जाएंगी. इसके साथ ही कंपनी को कारोबारी विस्तार की संभावनाओं की पड़ताल में भी मदद मिलेगी. 

रामको सिस्टम्स के आधिकारिक बयान के अनुसार कंपनी द्वारा यह कदम ऐसे वक्त में उठाया गया है, जब सीमेंट कंपनियां ऊर्जा व उत्सर्जन घटाने की जद्दोजहद में जुटी हुई हैं. इसके साथ ही साथ कंपनियां प्रोडक्ट क्वालिटी ग्रेड और सकल प्रदर्शन सुधारने की भी कोशिशों में लगी हुई हैं. कंपनी के अनुसार प्लांट ऑपरेटर्स भी ऐसे सॉल्यूशंस की तलाश में हैं, जो उत्पादन प्रक्रिया को स्थिर रख सकें. रामको सिस्टम्स के बयान में कहा गया  कि इस समझौते से सीमेंट ग्राहकों के मिल परिचालन को ऑप्टिमाइज करने में खासी मदद मिलेगी.

0 comments:

Post a Comment