अब्देलज़ीज़ बोतेफ्लिका ने चौथी बार अल्जीरिया के राष्ट्रपति का चुनाव जीता-(21-APR-2014) C.A

| Monday, April 21, 2014
अब्देलज़ीज़ बोतेफ्लिका ने 18 अप्रैल 2014 को अल्जीरिया के राष्ट्रपति का चुनाव लगातार चौथी बार जीता. वह नेशनल लिबरेशन फ़्रंट पार्टी से संबद्ध हैं. उनको राष्ट्रपति चुनाव में 81 प्रतिशत मत प्राप्त हुए, 2009 के चुनाव में जबकि वो तीसरी बार चुने गए थे उनको 90 प्रतिशत मत प्राप्त हुए थे.
उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी अली बेन्फ्लिस को कुल मतों का 12.18 प्रतिशत प्राप्त हुआ. अन्य प्रतिद्वंद्वी अब्देलज़ीज़ बेलैद और हनोउने को क्रमशः 3.03 प्रतिशत एवं 1.37 प्रतिशत मत प्राप्त हुए. इस बार मतदान प्रतिशत पंजीकृत मतदाताओं का 51.3 प्रतिशत रहा जो की 2009 के 75 प्रतिशत से काफी कम रहा.
वर्ष 1999 में जब अब्देलज़ीज़ बोतेफ्लिका ने राष्ट्रपति का पदभार सँभाला था तब अल्जीरिया सेना और इस्लामी उग्रवादियों के बीच गृह युद्ध में फँसा हुआ था एवं इन्होंने देश को कुछ हद तक देश के  आर्थिक स्थिरता बहाल की थी.
वर्ष राष्ट्रपति का चुनाव किया जाता हैं.अल्जीरिया के मूल संविधान में राष्ट्रपति केवल दो कार्यकाल के लिए निर्वाचित हो सकता था, कार्यकाल की यह सीमा हटाने के लिए 2008 में संविधान संशोधन किया गया था.


0 comments:

Post a Comment