अमेरिका में एक तिहाई से अधिक अस्थाई कर्मचारी भारतीय: डीएचएस रिपोर्ट-(18-APR-2013) C.A

| Friday, April 18, 2014
अमेरिकन गृह सुरक्षा विभाग (डीएचएस) द्वारा 16 अप्रैल 2014 को जारी रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2012 में अमेरिका में कार्यरत एक तिहाई से अधिक अस्थाई कर्मचारी भारतीय थे.  
डीएचएस द्वारा अमेरिका में रह रहे गैर आव्रजक (नॉन इमीग्रेंट्स) निवासियों पर जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2012 में अमेरिका में काम कर रहे अस्थाई कर्मचारियों में एक तिहाई भारतीय थे जिसके इसके साथ ही साथ वर्ष 2012 में अमेरिका आने वाले गैर आव्रजकों में सबसे अधिक संख्या भी भारतीयों की ही रही. 
अमेरिका के गृह विभाग की इस रिपोर्ट के अनुसार वर्ष  2012 के दौरान अमेरिका आने वाले 18.7 लाख गैर आव्रजक निवासियों में भारत से सर्वाधिक 430000 लोग  थे. जबकि इसी दौरान चीन से आने वाले निवासियों की संख्या 210000 रही. 
वर्ष 2012 के दौरान अमेरिका में रहे कुल 19 लाख गैर आव्रजकों में सर्वाधिक 45 प्रतिशत  (लगभग 840000) अस्थाई कर्मचारी थेजबकि 38 प्रतिशत (लगभग 720000) छात्र थे.
गृह विभाग द्वारा जारी इस रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2012 में कुल गैर आव्रजक निवासियों में से करीब आधे एशियाई देशों से थे, जिसमें से 23 प्रतिशत भारतीय, 11 प्रतिशत चीनी, 8 प्रतिशत दक्षिण कोरियाई और 5 प्रतिशत जापानी थे.


0 comments:

Post a Comment