कैडबरी इंडिया ने अपना नाम बदलकर मोनडेल्ज इंडिया फूड लिमिटेड किया-(24-APR-2013) C.A

| Thursday, April 24, 2014
कैडबरी इंडिया ने अपना नाम बदलकर मोनडेल्ज इंडिया फूड लिमिटेड करने की घोषणा 22 अप्रैल 2014 को की. कैडबरी इंडिया लिमिटेड मोनडेल्ज इंटरनेशनल इंक. की सहायक कंपनी है. कैडबरी के नाम में होने वाला बदलाव विश्व भर में मोनडेल्ज इंटरनेशनल की सभी सहायक कंपनियों के नाम बदलने के क्रम में हुआ है. मोनडेल्ज में मोनडे का अर्थ है दुनिया और डेल्ज का अर्थ है स्वादिष्ट.
इसके उत्पाद पहले वाले ब्रांड नाम से ही बेचा जाता रहेगा. कंपनी के नाम में हुई बदलाव का असर इसके लोकप्रिय उत्पादों जैसे कैडबरी डेयरी मिल्क, फाइव स्टार, जेम्स, बॉर्नवेल, पर्क, सेलिब्रेशंस, चोक्लेयर्स, हैल्स, बॉर्नविटा, टैंग और ओरियो के नाम पर नहीं पड़ेगा. कंपनी का नया नाम उत्पादों के पैकेट के पीछे लिखा जाएगा. कंपनी के नाम के बदलाव के साथ ही 2012 में शुरु हुई परिवर्तन की प्रक्रिया पूरी हो गई. 

मोनडेल्ज इंटरनेशनल इंक वैश्विक स्नैकिंग पावरहाउस है जिसका सालाना टर्नओवर 35 बिलियन अमेरिकी डॉलर का है. यह स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 500, नैसडैक 100 और डाउजोन्स सस्टेनिबिलिटी इंडेक्स का सदस्य है.


0 comments:

Post a Comment