कनाडा के लेखक एलीस्टर मैक्लॉयड का निधन-(23-APR-2013) C.A

| Wednesday, April 23, 2014
कनाडा के लेखक एलीस्टर मैक्लॉयड का 20 अप्रैल 2014 को ह्रदय गति रुकने के कारण निधन हो गया. वे 77 वर्ष के थे.
एलीस्टर मैक्लॉयड अपनी लघु कहानी संग्रह एवं उपन्यास नो मिस्चिफके लिए काफी प्रसिद्ध थे.

एलीस्टर मैक्लॉयड ने अपनी पहली लघु कहानी द बोटवर्ष 1968 में प्रकाशित हुई तथा उनके द्वारा लिखित एक मात्र उपन्यास नो मिस्चिफवर्ष 1999 में प्रकाशित हुई.

एलीस्टर मैक्लॉयड की उपन्यास नो मिस्चिफको ओंटारियो ट्रिलियम पुरस्कार’ (Ontario's Trillium Prize) एवं वर्ष 2001 की प्रतिष्ठित इम्पेक डबलिन पुरस्कार’ (IMPAC Dublin Literary Award) से सम्मानित किया गया. इसके साथ ही साथ उपन्यास नो मिस्चिफको वर्ष 2009 के अटलांटिक कनाडा की 100 महान पुस्तक सर्वेक्षण’ (Atlantic Canada's 100 best book survey 2009) में सबसे अच्छी किताब की मान्यता मिली. 

विदित हो कि एलीस्टर मैक्लॉयड ने विनडस्टर विश्वविध्यालय में अंग्रेजी एवं रचनात्मक लेखन से संबंधित शिक्षण कार्य भी किया. इसके साथ ही साथ उन्होंने विनडस्टर विश्वविध्यालयके विनडस्टर रिव्यू पत्रिका का संपादन कार्य किया. उनकी अन्य महत्वपूर्ण कृतियों में, ‘बर्डस ब्रिंग फोर्थ (वर्ष 1986)’ एवं आइसलैंड (वर्ष 2000)’ प्रमुख है.


0 comments:

Post a Comment