वर्ष 2014 की पहली तिमाही में चीन के कुल विदेशी व्यापार में 1 प्रतिशत की गिरावट आई-(17-APR-2013) C.A

| Thursday, April 17, 2014
वर्ष 2014 की पहली तिमाही में चीन का कुल विदेशी व्यापार वर्ष 2013 की समान अवधि की तुलना में एक प्रतिशत की गिरावट के साथ 965. 88 अरब डॉलर का रहा. इस दौरान निर्यात में गत वर्ष (2013) की पहली तिमाही की तुलना में 3.4 प्रतिशत की कमी हुई, जबकि आयात में 1.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. यह आंकड़े 9 अप्रैल 2014 को जारी किए गए.
मार्च 2014 में चीन का निर्यात वर्ष 2013 की समान अवधि की तुलना में 6.6 प्रतिशत घटकर 170.11 अरब डॉलर का रहा. वहीं आयात मार्च 2014 के दौरान 11.3 प्रतिशत गिरावट के साथ 162.41 अरब डॉलर रहा. चीन के कुल विदेश व्यापार में 9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और यह 332.52 अरब डॉलर का रहा.


0 comments:

Post a Comment