चीन के डिप्‍टी चीफ ऑफ जनरल स्‍टॉफ (ऑपरेशन) लेफ्टिनेंट जनरल की जियांगो दो दिवसीय भारत यात्रा संपन्न-(24-APR-2013) C.A

| Thursday, April 24, 2014
चीन के डिप्‍टी चीफ ऑफ जनरल स्‍टॉफ (ऑपरेशन) लेफ्टिनेंट जनरल की जियांगो दो दिवसीय भारत यात्रा 23 अप्रैल 2014 को संपन्न हो गई. इस यात्रा पर भारत सरकार के निमंत्रण पर उनके साथ आठ सदस्‍यों का एक शिष्‍टमंडल भी आया. चीनी शिष्‍टमंडल के साथ नई दिल्‍ली में अधिकारी स्‍तर की वार्ता हुई.
चर्चा के मुख्य बिंदु   
वास्‍तविक नियंत्रण रेखा के आसपास शांति बनाए रखने संबंधी मुद्दों पर चर्चा.
दोनों देशों की सेनाओं के बीच पारस्‍परिक सहयोग और समझदारी बढ़ाने सहित पारस्‍परिक हित के विभिन्‍न मुद्दों पर चर्चा. 
वर्तमान द्विपक्षीय समझौतों को लागू करने के उपायों पर विचार-विमर्श.
दोनों पक्ष द्विपक्षीय सैन्‍य सहयोग की आवश्यकता बढ़ाने पर सहमत हुए.
चीन ने भारत में नवम्‍बर 2014 में होने वाले चौथे भारत चीन संयुक्‍त प्रशिक्षण अभ्यास कार्यक्रम में भाग लेने की बात दोहराई.
वार्ता के दौरान चीनी पक्ष द्वारा चीन के रक्षा मंत्री जनरल चांग वानकुआंन की वर्ष 2014 के अंत में भारत की यात्रा पर आने की भी पुष्टि की गई.

विदित हो कि वर्ष 2014 को मैत्री आदान-प्रदान वर्ष घोषित किया गया है. फरवरी 2014 में चीन के डिप्‍टी चीफ ऑफ जनरल स्‍टॉफ लेफ्टिनेंट जनरल वांग गुआंगझोंग वार्षिक रक्षा वार्ता के लिए भारत आए थे और जुलाई 2013 में भारत के रक्षा मंत्री ने चीन की यात्रा की थी.


0 comments:

Post a Comment