मर्सिडीज के ब्रिटिश ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने मलयेशियन
ग्रां प्री फार्मूला वन रेस 30 मार्च 2014 को जीता. यह लुईस हैमिल्टन के कॅरियर की 23वीं जीत
है. वह मलयेशिया ग्रां प्री में आठ प्रयासों में पहली बार जीते हैं. वर्ष 2010
में फार्मूला-1 में लौटने के बाद यह पहला अवसर
है जब मर्सिडीज ने किसी रेस में पहले दो स्थानों को जीता.
वर्ष 2008 के विश्व चैंपियन लुईस हैमिल्टन ने तीन स्टॉप की रणनीति से 17.3 सेकेंड के साथ यह रेस जीती.
लुईस हैमिल्टन के टीम साथी एवं ऑस्ट्रलिया में इस सत्र की पहली रेस जीतने वाले जर्मनी के निको रोजबर्ग दूसरे स्थान पर रहे. सहारा फोर्स इंडिया के जर्मन ड्राइवर निको हल्केनबर्ग पांचवें स्थान पर रहे. जर्मनी के सेबेस्टियन विटेल तीसरे स्थान पर जबकि फेरारी के स्पेनी ड्राइवर फर्नाडो अलोंसो चौथे स्थान पर रहे. मैक्लॉरेन के जेंसन बटन को छठा और विलियम्स के ब्राजीली ड्राइवर फेलिप मासा को सातवां स्थान प्राप्त हुआ.
0 comments:
Post a Comment