सेरेना विलियम्स ने अमेरिकी ओपन टेनिस प्रतियोगिता 2013 के महिला एकल का ख़िताब जीती-(10-SEP-2013) C.A

| Tuesday, September 10, 2013
विश्व की नंबर एक महिला खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने अमेरिकी ओपन टेनिस प्रतियोगिता 2013 के महिला एकल का ख़िताब जीत लिया. यह फ़ाइनल मैच 8 सितंबर 2013 को खेला गया. यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट की महिला एकल स्पर्धा के फाइनल में सेरेना विलियम्स ने दूसरी वरीयता-प्राप्त बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को 7-5, 6-7 (6/8), 6-1 से पराजित किया. फाइनल का यह मुकाबला करीब पौने तीन घंटे चला और वर्ष 1980 के बाद सबसे लंबा महिला फाइनल है.
सेरेना विलियम्स को इस जीत के लिए इनाम स्वरूप कुल 36 लाख अमेरिकी डॉलर प्राप्त हुए.  इस राशि में अमेरिकी ओपन ट्यून-अप अवार्ड्स में कामयाबी के लिए हासिल हुआ 10 लाख डॉलर का बोनस भी शामिल है.

सेरेना विलियम्स का यह पांचवा अमेरिकी ओपन टेनिस ख़िताब एवं कुल 17वां ग्रैंड स्लैम खिताब है.  इस जीत के साथ ही सेरेना विलियम्स ओपन टेनिस के इतिहास में सर्वाधिक उम्र की अमेरिकी ओपन महिला एकल विजेता बन गईं. सेरेना विलियम्स की उम्र 31 वर्ष है और वह मार्गरेट कोर्ट की तुलना में 293 दिन बड़ी हैं, जो वर्ष 1973 में सबसे उम्रदराज अमेरिकी ओपन चैम्पियन बनी थी. इसके अलावा सेरेना विलियम्स किसी भी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट की महिला एकल स्पर्धा जीतने वाली तीसरी सबसे बड़ी उम्र की खिलाड़ी भी बन गई हैं.

इस जीत के साथ सेरेना विलियम्स वर्ष 2007 में जस्टिन हेनिन के बाद पहली ऐसी महिला एकल विजेता बनी, जो शीर्ष वरीय रहते हुए खिताब जीती, और वर्ष 2010 में किम क्लिस्टर्स के बाद पहली महिला विजेता भी बनीं, जिसने लगातार दो बार यह खिताब जीता. सेरेना विलियम्स ने वर्ष 1999, 2002, 2008 और  2012 अमेरिकी ओपन टेनिस प्रतियोगिता का ख़िताब जीता था.

इस जीत के साथ ही ओपन युग में सर्वाधिक अमेरिकी ओपन खिताब जीतने वाली महिला खिलाड़ियों की सूची में सेरेना विलियम्स दूसरे स्थान पर स्टेफी ग्राफ के बराबर आ गई हैं. इन दोनों से ज़्यादा, छह बार क्रिस एवर्ट ने ही अमेरिकी ओपन खिताब जीता है, और इस सूची में शीर्ष पर हैं.

अमेरिकी ओपन ग्रैंड स्लैम टेनिस प्रतियोगिता 
यह वर्ष की आखिरी ग्रैंड स्लैम टैनिस प्रतियोगिता है जो अमेरिका में न्यूयॉर्क शहर आयोजित की जाती है. पहली बार यह प्रतियोगिता संयुक्त राज्य अमेरिका में 1881 में अगस्त के महीने में न्यूपोर्ट में खेली गई थी. इसका आयोजन 1918 तक न्यूपोर्ट में ही हुआ. महिलाओं का एकल पहली बार 1887 में फिलाडेल्फिया में खेला गया. वर्ष 1919 में इस प्रतियोगिता का स्थान बदलकर फोरेस्ट हिल वेस्ट साइड टेनिस क्लब,न्यूयॉर्क कर दिया गया. 1974 तक यह प्रतियोगिता घास पर होती थी, 1975 से 1977 के बीच में यह प्रतियोगिता क्ले कोर्ट पर हुई. वर्ष 1970 में यह प्रतियोगिता ओपन हो गई.




0 comments:

Post a Comment