भारत निर्माण अभियान के ऑनलाइन पोर्टल और आकाशवाणी निःशुल्क एसएमएस सेवा की शुरुआत-(10-SEP-2013) C.A

| Tuesday, September 10, 2013
सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने भारत निर्माण अभियान के ऑनलाइन पोर्टल और आकाशवाणी समाचार निःशुल्क एसएमएस सेवा की शुरुआत 9 सितम्बर 2013 को की.
भारत निर्माण अभियान के ऑनलाइन पोर्टल से संबंधित मुख्य तथ्य
भारत निर्माण अभियान के ऑनलाइन पोर्टल द्वारा भारत निर्माण अभियान की विभिन्न परियोजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होनी है. 
मोबाइल फोनों और टैब्लेट हेतु भी पोर्टल से संबंधित एप्लीकेशन्स दिए गए हैं.
इस सुविधा के शुरू हो जाने से उपयोगकर्ता को सभी जानकारियां एक ही स्थान पर उपलब्ध होनी है. 
इसके जरिये फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब को भी जोड़ गया है. 
यह डिजिटल प्लेटफॉर्म अंग्रेजी, हिन्दी और 11 क्षेत्रीय भाषाओं में प्रदान की जानी है.
समग्र मल्टी मीडिया अभियान 2013 (भारत निर्माण अभियान) के दूसरे चरण की शुरुआत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 14 अगस्त 2013 को की थी. 
इस मल्टी मीडिया अभियान को 8 जन 2013 सूचना अभियानों के जरिये मजबूत मीडिया तंत्र का समर्थन प्राप्त है. 
ग्रामीण इलाकों में यह काम पत्र सूचना कार्यालय कर रहा है, जिसे डीएवीपी, डीएफपी और गीत एवं नाटक डीविजन का समर्थन प्राप्त है. अब तक 4 जन 2013 सूचना अभियानों को जमुनियाध्वनि एवं प्रकाश शो का समर्थन प्राप्त है.
इसके साथ ही सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने आकाशवाणी के आकाशवाणी समाचार निःशुल्क एसएमएस सेवाकी भी शुरुआत की. इसके तहत उपभोक्ताओं को मोबाइल टेलीफोन पर आकाशवाणी समाचार निशुल्क एसएमएस द्वारा प्रदान किए जाने हैं.




0 comments:

Post a Comment