रेमन मैगसेसे पुरस्कार 2014 की घोषणा-(02-AUG-2014) C.A

| Saturday, August 2, 2014
फिलीपींस की राजधानी मनीला में 31 जुलाई 2014 को रेमन मैगसेसे पुरस्कार 2014’ की घोषणा की गई. बेहतर समाज निर्माण में योगदान हेतु कुल छह लोगों को विभिन्न वर्ग के अंतर्गत इस पुरस्कार हेतु चुना गया. इन लोगों को 31 अगस्त 2014 को मनीला में एक पुरस्कार समारोह में रेमन मैगसेसे पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. पुरस्कारों की घोषणा रैमन मैग्सेसे पुरस्कार फाउन्डेशन ट्रस्टी बोर्ड के रेमन मैगसेसे पुरस्कार समिति द्वारा की गई.

रेमन मैगसेसे पुरस्कार 2014 के विजेतओं की सूची
1. हु शुली (चीन)- चीन की बिजनेस पत्रिका काइजिंग के संस्थापक और संपादक 61 वर्षीय हु शुली अपनी खोजी पत्रिकारिता के लिए जाने जाते हैं.
2. वांग कांफा (चीन)- पेशे से वकील 55 वर्षीय वांग कांफा सेंटर फॉर लीगल असिस्टेंस टू पॉल्युशन विक्टिम्सके संस्थापक हैं. कांफा ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए कई शक्तिशाली उद्योगपतियों से लोहा लिया तथा पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली योजनाओं को उन्होंने अदालत में चुनौती दी.
3. सउर मार्लिना मानुरुंग (इंडोनेशिया)- एंथ्रोपोलॉजिस्ट.
4. ओमारा खान मसौदी (अफगानिस्तान)- नेशनल म्यूजियम ऑफ अफगानिस्तान के निदेशक.
5. रैंडी हालासन (फिलीपीन)- अध्यापक.
6. द सिटिजंस फाउंडेशन (पाकिस्तान)- एक गैर सरकारी संस्था.
रेमन मैगसेसे पुरस्कार से सम्बंधित मुख्य तथ्य 
रैमन मैगसेसे पुरस्कार की शुरुआत वर्ष 1957 में की गई थी. इसे एशिया के नोबेल पुरस्कार के नाम से भी जाना जाता है. यह पुरस्कार फिलीपींस के तीसरे राष्ट्रपति रेमन मैग्सेसे की याद में प्रत्येक वर्ष प्रदान किया जाता है. रैमन मैग्सेसे की एक विमान दुर्घटना में वर्ष 1957 में मृत्यु  हो गई थी. यह पुरस्कार प्रतिवर्ष मनीला में उनके जन्म दिन 31 अगस्त को दिया जाता है. पुरस्कार के तौर में विजेताओं को 50000 डॉलर की राशि प्रदान की जाती है. यह पुरस्कार रैमन मैग्सेसे पुरस्कार फाउन्डेशन ट्रस्टी बोर्ड द्वारा प्रदान किया जाता है. रैमन मैगसेसे पुरस्कार प्रति वर्ष कुल छः श्रेणियों में दिया जाता है:
1. सरकारी सेवा (Government Service)
2. जन सेवा (Public Service)
3. सामुदायिक नेतृत्व (Community Leadership)
4. पत्रकारिता, साहित्य, और सर्जनात्मक संचार कला (Journalism, Literature and Creative Communication Arts)
5. शांति और अंतरराष्ट्रीय समझ (Peace and International Understanding)
6. उभरता हुआ नेतृत्व (Emergent Leadership)

विदित हो कि अब तक कुल 45 भारतीय नागरिकों को विभिन्न वर्गों के अंतर्गत रेमन मैगसेसे पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.

क्रम
वर्ष
प्राप्तकर्ता
क्षेत्र
1
1958
विनोबा भावे
सामुदायिक नेतृत्व
2
1959
सी. डी. देशमुख
शासकीय सेवा
3
1961
अमिताभ चौधरी
पत्रकारिता, साहित्य तथा सृजनात्मक संवाद कला
4
1962
मदर टेरेसा
अंतर्राष्ट्रीय सद्भाव
5
1963
दारा एन.खुरोदी
सामुदायिक नेतृत्व
6
1963
त्रिभुवनदास के.पटेल
सामुदायिक नेतृत्व
7
1963
वर्गीज़ कुरीयन
सामुदायिक नेतृत्व
8
1965
जयप्रकाश नारायण
जनसेवा
9
1966
कमला देवी चटोपाध्याय
सामुदायिक नेतृत्व
9
1967
सत्यजीत रे
पत्रकारिता, साहित्य तथा सृजनात्मक संप्रेषण कला
10
1971
एम. एस. स्वामीनाथन
सामुदायिक नेतृत्व
11
1974
एम.एस.सुब्बलक्ष्मी
जनसेवा
12
1975
बी. जी. वर्गीज़
पत्रकारिता, साहित्य तथा सृजनात्मक संप्रेषण कला
13
1976
शम्भु मित्रा
पत्रकारिता, साहित्य तथा सृजनात्मक संप्रेषण कला
14
1977
इला रमेश भट्ट
सामुदायिक नेतृत्व
15
1979
राजनकांत अरोल
सामुदायिक नेतृत्व
16
1979
माबेला अरोल
सामुदायिक नेतृत्व
17
1981
गौर किशोर घोष
पत्रकारिता, साहित्य तथा सृजनात्मक संप्रेषण कला
18
1981
प्रमोद करण सेठी
सामुदायिक नेतृत्व
19
1982
चण्डी प्रसाद भट्ट
सामुदायिक नेतृत्व
20
1982
मनीभाई देसाई
जनसेवा
21
1982
अरुण शौरी
पत्रकारिता, साहित्य तथा सृजनात्मक संप्रेषण कला
22
1984
आर. के. लक्ष्मण
पत्रकारिता, साहित्य तथा सृजनात्मक संप्रेषण कला
23
1985
मुरलीधर देवीदास आमटे (बाबा आम्टे)
जनसेवा
24
1989
लक्ष्मीचंद जैन
जनसेवा
25
1991
के. वी. सुबन्ना
पत्रकारिता, साहित्य तथा सृजनात्मक संप्रेषण कला
26
1992
पंडित रविशंकर
पत्रकारिता, साहित्य तथा सृजनात्मक संप्रेषण कला
27
1993
बानू कोयाजी
जनसेवा
28
1994
किरण बेदी
शासकीय सेवा
29
1996
टी. एन. शेषण
शासकीय सेवा
30
1996
पांडुरंग अठावले
सामुदायिक नेतृत्व
31
1997
महेश चन्द्र मेहता
जनसेवा
32
1997
महाश्वेता देवी
साहित्य, पत्रकारिता तथा सृजनात्मक संप्रेषण कला
33
2000
जॉकिन अर्पुथम
शांति और अंतर्राष्ट्रीय समझौता
34
2000
अरुणा रॉय
सामुदायिक नेतृत्व
35
2001
राजेंद्र सिंह
सामुदायिक नेतृत्व
36
2002
संदीप पांडेय
आपातकालीन नेतृत्व
37
2003
शांता सिन्हा
सामुदायिक नेतृत्व
38
2003
जेम्स माइकल लिंगदोह
शासकीय सेवा
39
2003
लक्ष्मीनारायण रामदास
शांति और अंतर्राष्ट्रीय समझौता
40
2005
वी. शांता
जनसेवा
41
2006
अरविंद केजरीवाल
आपातकालीन नेतृत्व
42
2007
पी. साईनाथ
साहित्य, पत्रकारिता तथा सृजनात्मक संप्रेषण कला
43
2011
नीलिमा मिश्रा
आपातकालीन नेतृत्व
44
2011
हरीश हांडे

45
2012
कुलांदेई फ्रांकिस



0 comments:

Post a Comment