आईसीआईसीआई बैंक डेबिट कार्ड पर ईएमआई की सुविधा शुरू करने वाला भारत का पहला बैंक बना-(22-AUG-2014) C.A

| Friday, August 22, 2014
आईसीआईसीआई बैंक ने 19 अगस्त 2014 को डेबिट कार्ड पर ईएमआई (समान मासिक किस्त) सुविधा का शुभारंभ किया.
इसके साथ ही आईसीआईसीआई बैंक बैंक डेबिट कार्ड पर इस तरह की सुविधा प्रदान करने वाला भारत का पहला बैंक बन गया. यह सुविधा अब तक केवल क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए उपलब्ध थी.
ग्राहकों को लाभ
·       इस सुविधा के माध्यम से ग्राहक उच्च मूल्य ट्रांजिक्शन को आसान किश्तों में बदलने के लिए सक्षम हो जाएगा.
·       इस सुविधा से ग्राहकों को अपने एफडी पर ब्याज की आय के साथ-साथ ईएमआई पर खरीदारी करने और ट्रांजेक्शन पर रिवार्ड प्वाइंट कमाने का भी लाभ मिलेगा.
·       आईसीआईसीआई बैंक के बचत खाते में न्यूनतम 10000 रुपये की सावधि जमा वाले डेबिट कार्डधारक 3, 6, 9 या 12 महीने की ईएमआई पर उत्पादों को खरीदने के लिए इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
·       आईसीआईसीआई बैंक ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली कोरियाई कंपनी सैमसंग के साथ देश में उसके 9000 स्टोर पर यह सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से करार किया है ताकि ग्राहक इसके विभिन्न उत्पाद मोबाइल फोन,टैबलेट और अन्य उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खरीद सकें.


0 comments:

Post a Comment