प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युद्धपोत आईएनएस कोलकाता राष्ट्र को समर्पित किया-(17-AUG-2014) C.A

| Sunday, August 17, 2014
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 अगस्त 2014 को मुंबई में आयोजित एक समारोह में युद्धपोत आईएनएस कोलकाताराष्ट्र को समर्पित किया. स्वदेशी तकनीक से निर्मित देश का यह सबसे बड़ा युद्धपोत है. इसके निर्माण का काम मझगांव डॉक लिमिटेड (एमडीएल) ने सितंबर 2003 में प्रारंभ किया था.
 
आईएनएस कोलकाता से संबंधित मुख्य तथ्य 
अपनी श्रेणी का पहला युद्धपोत.
वजन 6800 टन.
लम्बाई 164 मीटर एवं चौड़ाई 18 मीटर.
रडार की पकड़ से बहार.
इसका डिजाइन भारतीय नौसेना के डिजाइन ब्यूरो ने तैयार किया.
अत्याधुनिक हथियार प्रणालियों से लैस.
पनडुब्बी रोधी प्रौद्योगिकी से लैस.
सतह से सतह पर मार करने वाली अत्याधुनिक ब्रह्मोस मिसाइलें, रॉकेट लांचर, टॉरपीडो ट्यूब लांचर, सोनार हमसा, ईडब्ल्यूएस एलोरा व एके-630 बंदूकों से लैस.
• 400 किलोमीटर की दूरी तक मार करने में सक्षम.
नौसेना के दो सी-किंग हेलीकॉप्टर अपने साथ ले चल सकने में सक्षम.
रफ्तार 30 नॉटिकल मील प्रति घंटा.

विदित हो कि इस युद्धपोत का नामकरण भारत के सांस्कृतिक शहर कोलकाता के नाम पर किया गया है. इस युद्धपोत का आदर्श वाक्य है- युद्धाय सर्वसन्नद्धअर्थात युद्ध के लिए सदा तैयार रहना.

0 comments:

Post a Comment