विश्व का पहला इको– मंदिर श्री स्वामीनारायण मंदिर ब्रिटेन में खोला गया-(23-AUG-2014) C.A

| Saturday, August 23, 2014
विश्व का पहला हिन्दू इकोमंदिर, जिसे श्री स्वामीनारायण मंदिर का नाम दिया गया है, ब्रिटेन के उत्तर पश्चिम लंदन के किंग्सबरी में, 19 अगस्त 2014 को खोला गया. इस मंदिर की छतों पर सोलर पैनल्स हैं और इसमें एक वर्षा जल संचयन प्रणाली भी है.
मंदिर में परंपरागत भारतीय वास्तुकला, बारीक नक्काशी और हरित प्रौद्योगिकी के साथ कुशल कारीगरी का संगम है. सजेधजे इस स्वामीनारायण मंदिर को 20 मीलियन पाउंड की लागत से बनाया गया है. मंदिर के उद्घाटन समारोह वैश्विक आध्यात्मिक नेता आचार्य स्वामी श्री महाराज की अध्यक्षता में हुआ.

खोले जाने के बाद से मंदिर में शाम में नृत्य एवं संगीत और सड़क परेड के शो हुआ करेंगें.
इसके अलावा, लंदन के मेयर बोरिस जॉन्सन ने मंदिर की अपनी हाल के दौरे में नए मंदिर और उसकी सुविधाओं को आश्चर्यजनक एवं प्रभावशाली बताया.


0 comments:

Post a Comment