क्रोएशिया के महान गोलकीपर व्लादिमीर बीएरा का 85 वर्ष की आयु में निधन-(17-AUG-2014) C.A

| Sunday, August 17, 2014
क्रोएशिया के महान गोलकीपर व्लादिमीर बीएरा का 11 अगस्त 2014 को क्रोएशिया के शहर स्प्लिट में 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया. व्लादिमीर बीएरा को फुटबॉल के इतिहास का सबसे बड़े गोलकीपरों में से एक माना जाता था.
वर्ष 1963 में महान सोवियत गोलकीपर लेव याशिन द्वारा फीफा के गोल्डन बॉल पुरस्कार प्राप्त करते समय कहा था, "मैं दुनिया का सबसे अच्छा गोलकीपर नहीं हूँ, वो तो व्लादिमीर बीएरा हैं."
व्लादिमीर बीएरा के बारे में
·       बीएरा ने पूर्व यूगोस्लाविया के लिए 59 मैच और फुटबॉल क्लब हैजदुक स्पलिट, रेड स्टार बेलग्रेड, अलमानिया आकिन और विक्टोरिया कोलोन के लिए भी मैच खेलें.
·       बीएरा को हेलसिंकी में वर्ष 1952 के ओलंपिक खेलों के फाइनल में हंगरी के स्ट्राइकर फेरेंक पुस्कास के खिलाफ पेनल्टी बचाने के बाद महान व्लाड  उपनाम दिया गया. इस बचाव ने पूर्व यूगोस्लाविया को ओलंपिक में रजत पदक दिलाने में मदद की.
·       वर्ष 1947 से 1960 तक, बीएरा ने गोलकीपर के रुप में वर्ष 1947 से वर्ष 1960 तक क्रोएशिया की हैजदुक और सर्बिया की रेड स्टार बेलग्रेड को सात राष्ट्रीय चैंपियनशिप जिताने में मदद की.
·       बीएरा वर्ष 1960 से वर्ष 1964 तक जर्मनी के लिए भी खेले.
·       उन्होंने 1970 के दशक में ऑस्ट्रिया, जर्मनी, नीदरलैंड, यूगोस्लाविया में क्लबों को और कैमरून की राष्ट्रीय टीम को प्रशिक्षित किया.
·       उन्होंने तीन फीफा विश्व कप खेले: वर्ष 1950 में आयोजित ब्राजील विश्व कप, वर्ष 1954 में आयोजित स्विट्जरलैंड विश्व कप और वर्ष 1958 में आयोजित स्वीडन विश्व कप.
·       बीएरा का जन्म सिंज (वर्तमान में क्रोएशिया) के निकट जिलोवा के गांव में एक जातीय सर्ब परिवार में हुआ था.


0 comments:

Post a Comment