डच किशोर मैक्स वेरस्टाप्पिन सबसे युवा फार्मूला वन ड्राइवर बनेंगे-(24-AUG-2014) C.A

| Sunday, August 24, 2014
नीदरलैंड के मैक्स वेरस्टापिन्न 2015 सत्र के लिए जब प्रतिस्पर्धा करेगें तब वे एफ–1 के इतिहास में सबसे युवा फार्मूला वन (एफ1) ड्राइवर बन जाएंगे. 2015 सत्र के लिए वे अपनी शुरुआत स्कुयूडेरिया टोरो रोसो के साथ करेंगे.
2015 सत्र में प्रतिस्पर्धा के समय उनकी उम्र 17 वर्ष और कुछ महीनों की होगी. सबसे कम उम्र के एफ 1 ड्राइवर का रिकॉर्ड 19 वर्ष और 125 दिनों के स्पेन के जेमी अल्गुएरसुआरी ने बनाया था. उन्होंने यह रिकॉर्ड अपना डेब्यू 1990 में हंगरी के ग्रैंड प्रिक्स में टोरो रॉस के साथ किया था.
वेरस्टापिन्न जो फिलहाल फार्मूला थ्री में रेसिंग करते हैं पूर्व फार्मूला 1 ड्राइवर जॉस वेरस्टापिन्न के पुत्र हैं, जिन्होंने बेनटन और टाइर्रेल जैसी टीमों के लिए 1994 और 2003 के बीच 106 ग्रैंड्स प्रिक्स में हिस्सा लिया था.
सबसे युवा ड्राइवर जिसने चैंपियनशिप प्वाइंट जीता था वे थे टोरो रॉस्सो के डैनिलकव्यात, जो ऑस्ट्रेलिया में हुए सत्र के उद्घाटन दौड़ के समय 19 वर्ष के थे. उस दौड़ में वे नौंवे स्थान पर रहे. 2015 में रूसी वेरस्टापिन्न के टीमसहयोगी होंगे.
सबसे युवा एफ1 ड्राइवर
जेमी अलगुएरसुआरी
19 वर्ष, 125 दिन
2009
हंगेरियन ग्रां. प्री.
माइक थाकवेल
19 वर्ष, 185 दिन
1980
कैनेडियन ग्रां. प्री.
रिकार्डो रॉड्रिग्स
19 वर्ष, 205 दिन
1961
इटालियन ग्रा. प्री.
फर्नाजो अलोंसो
19 वर्ष, 218 दिन
2001
ऑस्ट्रेलियन ग्रां. प्री.
इस्ताबेन ट्यूरो
19 वर्ष, 320 दिन
1998
ऑस्ट्रेलियन ग्रां. प्री.


0 comments:

Post a Comment