दुनिया भर में 19 अगस्त को विश्व मानवीय दिवस मनाया गया-(24-AUG-2014) C.A

| Sunday, August 24, 2014
19 अगस्त 2014: विश्व मानवीय दिवस
पूरी दुनिया में मानवीय दिवस 19 अगस्त 2014 को मनाया गया. यह दिन मानवीय कर्मियों और मानवीय कारणों की वजह से अपनी जान गंवा चुके लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया गया. इस वर्ष का थीम थाविश्व को और अधिक मानवीय नायकों की जरूरत है (द वर्ल्ड नीड्स मोर ह्यूमेनेटेरियन हीरोज).
विश्व मानवीय दिवस विश्व में मानवीय कार्यों को प्रेरित करने वाली भावना का जश्न मनाने का भी एक अवसर है. इस दिन न्यूयॉर्क के संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में ड्यूटी पर तैनात राहतकर्मियों का सम्मान करने के लिए पुष्पांजलि समारोह का आयोजन किया गया.
विश्व मानवीय दिवस के बारे में
यह दिन संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2003 में इराक के बगदाद में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पर हुए बम विस्फोट की वर्षगांठ पर मनाना तय किया था. इस बम विस्फोट में 22 लोगों की जान चली गई. इसमें संयुक्त राष्ट्र के दूत सर्गियो विएरा डी मेल्लो भी थे. यह दिन हर वर्ष 19 अगस्त को मनाया जाता है.


0 comments:

Post a Comment