अदिली सुमारिवाला को 2014 के एशियाई खेलों के लिए प्रधान रसोईया नियुक्त किया गया-(21-AUG-2014) C.A

| Thursday, August 21, 2014
भारतीय एथलेटिक्स फेडरेशन (एएफआई) के अध्यक्ष अदिली सुमारिवाला को 18 अगस्त 2014 को एशियाई खेलों के लिए प्रधान रसोईया नियुक्त किया गया. भारतीय ओलंपिक संघ ने उनकी नियुक्ति एशियन गेम्स 2014 के लिए भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए किया है.
पूर्व राष्ट्रीय स्प्रिंट चैंपियन सुमारिवाला महाराष्ट्र एथलेटिक्स संघ के भी अध्यक्ष हैं.
एशियन गेम्स 2010
ग्वांझू, चीन में आयोजित एशियन गेम्स– 2010 में भारत ने कुल 65 पदक जीते थे. एथलेटिक्स में 5 स्वर्ण, 2 रजत और 5 कांस्य पदकों के साथ कुल 12 पदक जीते थे.
वर्ष 2010 के एशियाई खेलों की पदक तालिका में पहले स्थान पर चीन था.
एशियन गेम्स 2014
एशियन गेम्स 2014 सितंबर में दक्षिण कोरिया के इंचियोन में होने वाले हैं. यह 19 सितंबर 2014 से 4 अक्टूबर 2014 तक चलेंगे और इसमें कुल 439 इवेंट्स होंगे.
इन खेलों का संचालन एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) करेगी.


0 comments:

Post a Comment