गोल्फ खिलाड़ी रोरी मैक्लरॉय ने पीजीए ख़िताब जीता-(15-AUG-2014) C.A

| Friday, August 15, 2014
आयरलैंड के गोल्फ खिलाड़ी रोरी मैक्लरॉय ने 10 अगस्त 2014 को अमेरिका के वाल्हाला गोल्फ क्लब में आयोजित गोल्फ चैंपियनशिप का पीजीए ख़िताब जीता. मैक्लरॉय द्वारा जीता गया यह चौथा प्रमुख खिताब है. मैक्लरॉय ने अंतिम राउंड में तीन अंडर पार 68 का कार्ड खेला, जिससे 72 होल के बाद उनका कुल स्कोर 16 अंडर पर 268 था. इस तरह उन्होंने पांच बार के गोल्फ चैम्पियनशिप विजेता फिल मिकेलसन को एक शॉट से, जबकि स्वीडन के चौथी रैंकिंग पर काबिज हेनरिक स्टेनसन और ब्रिटिश तथा यूएस ओपन के उपविजेता रिकी फाउलर को दो शॉट से हराया.

विदित हो कि मैक्लरॉय ने अगस्त 2014 के प्रथम सप्ताह में विश्व गोल्फ चैम्पियनशिप का ख़िताब जीता. वह आयरलैंड के पाड्रेग हैरिंगटन के बाद एक वर्ष में लगातार दो प्रमुख खिताब जीतने वाले पहले गोल्फर बन गए. हैरिंगटन ने वर्ष 2008 में ब्रिटिश ओपन और पीजीए ट्रॉफी जीती थी.


0 comments:

Post a Comment