भारतीय महिला बैंक लिमिटेड को कोर बैंकिंग सिस्टम इनिशिएटिव अवार्ड– 2014 मिला-(19-AUG-2014) C.A

| Tuesday, August 19, 2014
एशियन बैंकिंग एंड फाइनैंस रीटेल बैंकिंग अवार्ड्स 2014 में भारतीय महिला बैंक लिमिटेड ने वर्ष 2014  का कोर बैंकिंग सिस्टम इनिशिएटिव अवार्ड जीता. पुरस्कार समारोह सिंगापुर में 31 जुलाई 2014 को आयोजित किया गया था.
भारतीय महिला बैंक की अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक उषा अनंतसुब्रह्मणियन ने यह पुरस्कार ग्रहण किया.
भारतीय महिला बैंक को यह पुरस्कार अपने परिचालन के पहले ही दिन से कोर बैंकिंग समाधान और एटीएम (ऑटोमेटेड टेलर मशीन) की सुविधा देने और इसे आरबीआई द्वारा लाइसेंस जारी करने के दो माह से भी कम समय में 19 नवंबर 2013 को हासिल करने की वजह से दिया गया.
भारतीय महिला बैंक के बारे में
भारतीय महिला बैंक लिमिटेड भारत के बैंकिंग उद्योग में अपनी तरह का पहला बैंक है जो महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के विजन के साथ शुरु किया गया है.
भारतीय महिला बैंक लिमिटेड कंपनी अधिनियम 1956 के तहत 5 अगस्त 2013 को निगमित किया गया और 22 अगस्त 2013 को इसे व्यापार प्रारंभ करने का प्रमाणपत्र मिल गया. आरबीआई ने इसे 25 सितंबर  2013 को बैंकिंग लाइसेंस प्रदान किया. इसकी औपचारिक शुरुआत 19 नवंबर 2013 को हुई.
इस बैंक का कॉरपोरेट कार्यालय नई दिल्ली के नेहरू प्लेस के आईएफसीआई टावर में है.
फिलहाल देश भर में इस बैंक की 23 शाखाएं हैं और इस वित्त वर्ष में कुल 55 से 60 शाखाएं करने का लक्ष्य है.


0 comments:

Post a Comment