रोजर फेडरर ने सिनसिनाटी टेनिस ओपन जीता-(20-AUG-2014) C.A

| Wednesday, August 20, 2014
विश्व के तीसरे नंबर के टेनिस खिलाड़ी स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने 17 अगस्त 2014 को सिनसिनाटी ओपन (वेस्टर्न एंड साउथर्न ओपन) जीता. अमेरिका के सिनसिनाटी में खेले गए फाइनल मैच में उन्होंने स्पेन के डेविड फेरर को 6–3, 1–6, 6–2 से हराया. फेडरर (33) का यह छठा सिनसिनाटी खिताब और वर्ष 2012 के बाद से पहला मास्टर्स खिताब था.
इसके साथ ही रोजर फेडरर, केन रोसवेल (35 वर्ष की उम्र में वर्ष 1970 में) और आंद्रे अगासी (34 वर्ष की उम्र में वर्ष 2004 में) सिनसिनाटी ओपन जीतने वाले तीसरे सबसे बुजुर्ग खिलाड़ी बन गए. इसके अलावा फेडरर ओपन एरा में 80 खिताब जीतने वाले जिम कोनर्स (109) और इवान लेंडल (94) के बाद तीसरे खिलाड़ी भी बन गए.
दूसरी ओर विश्व की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने महिला एकल के फाइनल में सर्बिया की अना इवानोविक को लगातार सेटों में 6-4, 6-1 से हराकर खिताब जीत लिया. सेरेना का यह पहला सिनसिनाटी खिताब था.


0 comments:

Post a Comment