इंग्लैंड के मिडफील्डर फ्रेंक लैंपार्ड ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की-(30-AUG-2014) C.A

| Saturday, August 30, 2014
इंग्लैंड के मिडफील्डर फ्रेंक लैंपार्ड ने 15 वर्ष के करियर के बाद 26 अगस्त 2014 को अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की. 36 वर्षीय लैंपार्ड ने 106 मैचों में देश का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने अपना आखिरी मैच 23 जून को ब्राजील विश्व कप में कोस्टा रिका के खिलाफ खेला था. लैंपार्ड ने इस मैच में कप्तानी भी की थी.
लैंपर्ड ने अपनी प्रबंधन कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा- 'मैंने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने का फैसला किया है. यह बहुत मुश्किल फैसला था. मैंने विश्व कप के बाद इस पर काफी गहन विचार विमर्श किया था.'
लैंपर्ड को पीटर शिल्टन, डेविड बैकहम, पिछले महीने संन्यास लेने वाले स्टीवन गेरार्ड, बॉबी मूर और ऐश्ले कोल के बाद इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में छठे स्थान पर रखा गया हैं. लैंपार्ड ने इंग्लैंड के लिए 29 गोल दागे हैं.

लैंपार्ड ने मई 2014 में चेल्सी के साथ अपना 13 वर्ष का अनुबंध खत्म किया था. लैंपर्ड ने मैनचेस्टर सिटी से छह महीने खेलने के बाद न्यूयॉर्क सिटी के साथ अनुबंध किया.
फ्रेंक लैंपार्ड के बारे में 
•    फ्रेंक लैंपार्ड इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम के मिडफील्डर हैं.
•    फ्रेंक लैंपार्ड का जन्म 20 जून 1978 को इंग्लैंड के रोमफोर्ड में हुआ था.
•    लैंपार्ड ने कुल 106 मैचों में देश (इंग्लैंड) की फ़ुटबाल टीम का प्रतिनिधित्व किया और 29 गोल किए.  
•    लैंपार्ड को विश्व का सर्वश्रेष्ठ मिडफील्डर माना जाता है.
•    फ्रेंक लैंपार्ड ने मई 2014 में चेल्सी फुटबाल क्लब से अपने 13 वर्ष का अनुबंध खत्म किया था.
•    फ्रेंक लैंपार्ड ने तीन बार चेल्सी फुटबाल क्लब का प्लेयर ऑफ द ईयरका खिताब जीता.
•    फ्रैंक लैम्पार्ड (2001-2014) ने कुल 648 मैचों में चेल्सी की टीम प्रतिनिधित्व किया और 211 गोल किए जो चेल्सी की टीम की ओर से किसी भी खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है.
•    फ्रैंक लैम्पार्ड ने हाल ही में न्यूयॉर्क सिटी के साथ अनुबंध किया.


0 comments:

Post a Comment