आंध्र प्रदेश सरकार ने विजयवाड़ा को तर्दथ राजधानी बनाने का फैसला किया-(19-AUG-2014) C.A

| Tuesday, August 19, 2014
आंध्र प्रदेश सरकार ने विजयवाड़ा को अपनी तर्दथ राजधानी बनाने का फैसला 12 अगस्त 2014 को किया.  नई राजधानी के लिए जरूरी बुनियादी ढांचा और अन्य परियोजनाओं के पूरा होने तक विजयवाड़ा तदर्थ राजधानी बना रहेगा.
यह फैसला मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू की अध्यक्षता में राजधानी शहर पर बनी सलाहकार समिति की बैठक में किया गया.
सलाहकार समिति की बैठक में, मुख्यमंत्री नायडू ने सलाहकार समिति को विजयवाडा के प्रमुख प्रशासनिक कार्यालयों के दफ्तरों को अंतरात के दौरान देखने को कहा और समिति को एक पूर्ण शहर के लिए मास्टर प्लान तैयार करने को कहा ताकि इसे एक महत्वपूर्ण पर्यटक गंतव्य बनाया जा सके.
इसके अलावा, उन्होंने समिति के सदस्यों को नई राजधानी को अनोखा और झुग्गी मुक्त बनाने को भी कहा और यह भी कि नई राजधानी का 60 फीसदी इलाका वनस्पतियों से बना हो.
राजधानी शहर पर उन्होंने सलाहकार समिति को यह भी सलाह दी की आंध्र प्रदेश की राजधानी शहर को बनाने से पहले वे चंडीगढ़, न्यू रायपुर, नवी मुंबई और गांधीनगर और ब्रासीलिया, सिंगापुर, पुत्राजया (मलयेशिया) जैसे शहरों की यात्रा करें.
बैठक में, मैकिन्सी के एक प्रतिनिधिमंडल ने विजन फॉर ए. पी. कैपिटल नाम से एक प्रस्तुति पेश की.


0 comments:

Post a Comment