सरकार ने वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना फिर से शुरु की-(22-AUG-2014) C.A

| Friday, August 22, 2014
केंद्र सरकार ने 60 वर्ष और उससे अधिक के नागरिकों को लाभ पहुंचाने के लिए एक बार फिर वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना (वीपीबीवाई) की शुरुआत 14 अगस्त 2014 को की. फिर से लांच की गई यह योजना करीब पांच लाख लोगों (आधा मिलियन) को आने वाले वर्षों में वित्तीय सुरक्षा मुहैया कराएगी.
नई दिल्ली में इस योजना को केंद्रीय वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली ने फिर से लांच किया. योजना की देखरेख जीवन बीमा निगम, एलआईसी करेगी. यह योजना 15 अगस्त 2014 से 14 अगस्त 2015 तक (एक वर्ष के लिए) के लिए शुरु की जाएगी .
60 वर्ष और उससे अधिक के नागरिकों के लिए योजना से मिलने वाले लाभ और योजना की कुछ प्रमुख बातें
·       यह योजना देश भर के वरिष्ठ नागरिकों को 500 रुपयों से लेकर 5000 रुपये मासिक (जो कि उनके जमा पर 9.38% वार्षिक है) की पेंशन के जरिए उनको मदद करेगी.
·       यह योजना एलआईसी द्वारा संचालित होगी.
·       यह योजना 60 वर्ष और उससे अधिक के नागरिकों के लिए है.
·       लाभार्थीं ऋण ले सकते हैं (अभिदत्त राशि का 75% तक) जो कि प्रारंभ होने की तिथि से तीन वर्ष के बाद उठाया जा सकेगा.
·       मृत्यु होने पर, पूरा खरीद मूल्य नामांकित व्यक्ति को मिलेगा.
·       बाहर/आत्मसमर्पण की अनुमति 15 वर्षों के बाद या विशेष मामलों जैसे खुद की या जीवनसाथी की गंभीर/ लाइलाज बीमारी, में पहले, दी जाएगी.
·       भुगतान ईसीएस या एनईएफटी के जरिए किया जाएगा.
पृष्ठभूमि
वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली ने वर्ष 2014–15 के अपने बजट भाषण में वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना (वीपीबीवाई) के पुनरुद्धार की घोषणा की थी, इसकी शुरुआत पिछली एनडीए सरकार ने वर्ष 2003–04 में की थी. उस समय पेंशन की सीमा 250 रुपयों से 2000 रुपये तक की थी जो कि उनकी सदस्यता पर आधारित था.


0 comments:

Post a Comment