26/11 हमलों के छह साल बाद यहूदी केंद्र छाबड़ हाउस पुन: खोला गया-(28-AUG-2014) C.A

| Thursday, August 28, 2014
मुंबई में स्थित यहूदी केंद्र छाबड़ हाउस (नरीमन हाउस) 26 अगस्त 2014 को फिर से खोल दिया गया. नवंबर 2008 में 26/11 आतंकी हमले के लगभग छह वर्ष बाद इसे फिर से खोला गया. यहूदी उपासनागृह और किचिन नये सेट अप का हिस्सा हैं.
पूरी तरह से पुनर्निर्मित छह मंजिला नरीमन हाउस दक्षिण मुंबई के कोलाबा इलाके में स्थित है. नरीमन हाउस को फिर से खोलने के अवसर पर एशिया भर से यहूदी समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले 25 यहूदी धर्मगुरूओं (रब्बी) को आमंत्रित किया गया है. पुनर्निर्मित छाबड़ हाउस यहूदी संग्रहालय होगा. इस इमारत के ऊपर के दो मंजिल हमले के पीड़ितों को समर्पित एक स्मारक घर होगा. घर की छत पर हमले की सभी 166 पीड़ितों के नाम होगा. हालांकि, हमले की यादों को जीवित रखने के लिए, गोलियों के निशानों को दीवारों पर बरकरार रखा गया है.
छाबड़ हाउस पर 26/11 का आतंकी हमला
नरीमन हाउस या मुंबई की छाबड़ हाउस वर्ष 2008 में मुंबई में 26/11 के आतंकी हमले के लक्ष्यों में से एक था. इमारत पर आतंकी हमले में रब्बी गेवरियल होल्त्सबर्ग और उनकी पांच महीने की गर्भवती पत्नी रिवाका समेत छह लोग मारे गए थे. हालांकि, उनका दो वर्षीय पुत्र मोशे इस हमले में बच गया था.
नवंबर 2008 में 26/11 के आतंकी हमलों के अन्य लक्ष्यों में ताज होटल, लियोपोल्ड कैफे और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस शामिल थे.
छाबड़ हाउस के बारे में
·       छाबड़ हाउस केंद्र मुंबई में आठ हाउस में से एक है.
·       नवविवाहित होल्त्सबर्ग दंपत्ति ने वर्ष 2003 में मुंबई के नरीमन हाउस में पहला छाबड़ हाउस खोला था.
·       यह भवन यहूदियों की मदद करने के लिए बनाया गया एक केंद्र है जहां बड़ी संख्या में यहूदी पर्यटक ठहरते हैं.


0 comments:

Post a Comment