वर्ल्ड दिस वीक: 4 अगस्त-10 अगस्त 2014-(22-AUG-2014) C.A

| Friday, August 22, 2014
04 अगस्त 2014 से 10 अगस्त 2014 के मध्य विश्व स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में घटी महत्त्वपूर्ण घटनाओं का तिथिवार वर्णन किया गया है.
04 अगस्त 2014
प्रथम विश्व युद्ध का शताब्दी वर्ष पूरी दुनिया में मनाया गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान काठमांडू में स्थित प्राचीन पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की.

05 अगस्त 2014
स्पेन के मिडफील्डर जावी हर्नांडेज़ ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की.
जर्मनी के न्यायाधीशों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपराष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद हामिद अंसारी से नई दिल्ली में मुलाकात की.
भारत के लोक सेवा प्रसारक प्रसार भारती ने जर्मनी के लोक सेवा प्रसारक डॉयचे वेले के साथ एक समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये.
हंगरी की 1968 के ओलंपिक भाला चैंपियन एंजेला नेमथ का 68 वर्ष की आयु में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया
प्रथम विश्व युद्ध के सौ वर्ष पूरे होने के अवसर पर ब्लड स्वेप्ट लैंड्स एंड सीज ऑफ रेड नाम के कलात्मक उद्यान का लंदन में अनावरण किया गया.

06 अगस्त 2014
लाइबेरिया की राष्ट्रपति एलेन जॉनसन सरलीफ ने इबोला विषाणु के संक्रमण से लड़ने के लिए देश में आपातकाल की घोषणा की.
रोसेटा अंतरिक्ष यान 1969 में खोजे गए 67पी नामक धूमकेतु पर पहुंचने वाला पहला अंतरिक्ष यान को बन गया.
मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अलसिसि ने नए स्वेज नहर के निर्माण कार्य की शुरुआत का उद्घाटन किया.

07 अगस्त 2014
रूस ने अमेरिका के भूतपूर्व खुफिया कॉन्ट्रैक्टर एडवर्ड स्नोडेन को रूस में रहने के लिए तीन वर्ष की अनुमति दी.

08 अगस्त 2014
आइवरी कोस्ट के स्ट्राइकर डिडिएर ड्रोग्बा ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की.
अमेरिका के दो एफ/ए– 18 विमानों ने इराक के इर्बिल के पास मोबाइल तोपखाने से 500 पौंड लेजर निर्देशित बम गिराया.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पश्चिमी अफ्रीका के देशों में जानलेवा इबोला महामारी को वैश्विक स्वास्थ्य संकट घोषित किया.

09 अगस्त 2014
शक्तिशाली तूफान हैलॉंग ने दक्षिणपश्चिम जापान के बड़े हिस्से में तबाही मचाई.

10 अगस्त 2014
भारतीय महिला रिकर्व टीम ने तीरंदाजी विश्व कप के चौथे चरण में स्वर्ण पदक जीता.
ईरान के मेहराबाद हवाई अड्डे के पास ईरान– 140 सेपाहन यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
गोल्फ खिलाड़ी रोरी मैक्लरॉय ने अमेरिका के वाल्हाला गोल्फ क्लब में आयोजित गोल्फ चैंपियनशिप का पीजीए ख़िताब जीता.


0 comments:

Post a Comment