मॉडल कनसेशन समझौता (एमसीए)- सड़क परियोजनाओं के लिए एक वैधानिक अनु-(31-AUG-2014) C.A

| Sunday, August 31, 2014
मॉडल कनसेशन समझौता (एमसीए) हाल ही में सुर्खियों में था जब 27 अगस्त 2014 को आर्थिक मामलों से संबंधित कैबिनैट समिति ने इसमें संशोधन का अधिकार सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय को दे दिया.

मॉडल कनसेशन समझौता
•         एमसीए एक वैधानिक अनुबंध है जो भारत में पीपीपी परियोजनाओं का आधार है.
•         सड़क परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए इसमें नियम व शर्तें दी हुई हैं जब एन निजी फर्म ऑपरेट करता है.
•         पीपीपी परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए यह नीति व नियामक की व्याख्या करती है.
•         एमसीए पीपीपी परियोजनाओं से जुड़े सभी जटिल मुद्दे जैसे मिटिगेशन, जोखिम कम करना, जोखिम एवं फायदे का आवंटन, मुख्य पार्टी के बीच सामंजस्यता, खर्च एवं जिम्मेदारी का अनुमान, कारोबारी खर्च कम करना आदि को सुलझाने की दिशा में मददगार है.
•         जोखिम वहन कर सकने वाली पार्टी को जोखिम का बँटवारा.
•         एमसीए राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्यमार्गों, शहरी रेल ट्रांजिट व्यवस्था एवं बंहरगाहों जैसे क्षेत्रों के लिए उपलब्ध है.



0 comments:

Post a Comment