दुनिया के सबसे लंबे व्यक्ति ‘लियोनिड स्टैंडनिक’ का निधन-(28-AUG-2014) C.A

| Thursday, August 28, 2014
यूक्रेन निवासी दुनिया के सबसे लंबे व्यक्ति लियोनिड स्टैंडनिकका मस्तिष्क आघात (ब्रेन हैमरेज) के कारण 26 अगस्त 2014 को निधन हो गया. वे 44 वर्ष के थे तथा पेशे से किसान थे.
यूक्रेन के पोडोलिआंट्सीके रहने वाले लियोनिड स्टैंडनिक की लंबाई आठ फुट चार इंच थी. 12 साल की उम्र में दिमाग में टयूमर होने के बाद, हार्मोन की अनियंत्रित वृद्धि से उनकी लंबाई बढ़ने लगी थी. एक अवस्था में उनकी बीमारी जिगैन्टिजमकी स्थिति में पहुंच गई थी, तब हर तीन साल में उनकी लंबाई लगभग एक फुट बढ़ जाती थी.
गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड बुक के अनुसार, ‘लियोनिड स्टैंडनिकके निधन के बाद, अब इसके रिकार्ड में दुनिया के सबसे लंबे आदमी तुर्की के सुल्तान कोसेन हैं. कोसेन की लंबाई आठ फुट तीन इंच है.


0 comments:

Post a Comment