प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की घोषणा की-(25-AUG-2014) C.A

| Monday, August 25, 2014
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की घोषणा 19 अगस्त 2014 को की. इस योजना की घोषणा देश भर के किसानों की सिंचाई संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए की गई थी. योजना के कार्यान्वयन के लिए कुल 1000 करोड़ रूपए  आवंटित किए गए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने इस योजना की घोषणा हरियाणा में 166  किलोमीटर लंबे कैथलनरवानाबरवालाहिसारसिवनी राष्ट्रीय राजमार्ग को चारलेन बनाने के लिए शिलान्यास करने के बाद की. इस राजमार्ग को 1393 करोड़ रूपए के अनुमानित लागत से बनाया जाएगा और यह राजस्थान की सीमा तक होगा.
 
पृष्ठभूमि
इससे पहले, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का प्रस्ताव लोकसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने पहले बजट भाषण के दौरान 10 जुलाई 2014 को पेश किया था. योजना का उद्देश्य किसनों के जोखिम को कम करने के लिए निश्चित सिंचाई उपलब्ध कराना है क्योंकि ज्यादातर किसानों की जमीन की सिंचाई वर्षा जल से होती है और वे मानसून पर निर्भर रहते हैं.