आरआईएमएफएएक्स (RIMFAX), नासा के मार्स 2020 रोवर मिशन के अंतरिक्ष उपकरणों में से एक-(20-AUG-2014) C.A

| Wednesday, August 20, 2014
आरआईएमएफएएक्स - रडार इमेजर फॉर मार्स सबसर्फेस एक्सप्लोरेशन
रडार इमेजर फॉर मार्स सबसर्फेस एक्सप्लोरेशन (आरआईएमएफएएक्स, RIMFAX) मार्स 2020 रोवर मिशन के सात अंतरिक्ष उपकरणों में से एक होने की वजह से सुर्खियों में रहा.  आरआईएमएफएएक्स एक भूमि-भेदन रडार है और यह उप-सतह के भूगर्भिक संरचना का सेंटीमीटर रिजोल्यूशन प्रदान करेगा.
मार्स 2020 रोवर मिशन मंगल ग्रह पर संभावित आवास के निर्धारण और प्रचीन जीवन के अंश की तलाश के लिए भेजा जाएगा.
इससे पहले नासा ने 31 जुलाई 2014 को मंगल ग्रह पर मार्स 2020 रोवर मिशन नाम से नए रोवर को भेजने की घोषणा की थी. यह परियोजना जुलाई या अगस्त 2020 में लांच की जाएगी और करीब नौ महीने की यात्रा के बाद यह नया रोवर 2021 में मंगल ग्रह की धरती पर उतरेगा. इस मिशन का विकास और प्रबंधन नासा के जेट प्रोपल्शन लैबोरेटरी करेगी.
मार्स 2020 रोवर मिशन के सात उपकरण
जनवरी 2014 में दुनिया भर के शोधकर्ताओं और इंजीनियरों से प्राप्त 58 प्रस्तावों में से इन सात अंतरिक्ष उपकरणों का चयन किया गया है.


0 comments:

Post a Comment