सी एस वर्मा भारतीय स्टील एसोसिएशन के प्रथम अध्यक्ष निर्वाचित-(28-AUG-2014) C.A

| Thursday, August 28, 2014
सी एस वर्मा को 26 अगस्त 2014 को भारतीय स्टील एसोसिएशन (आईएसए) का प्रथम अध्यक्ष निर्वाचित किया गया. आईएसए के अन्य सदस्यों में जेएसडब्ल्यू के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सज्जन जिंदल, टाटा स्टील के एमडी श्री टीवी नरेंद्रन, आरआईएनएल के सीएमडी पी मधुसूदन शामिल थे.
सी एस वर्मा वर्तमान में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रमुख के रूप में काम कर रहे हैं.
भारतीय स्टील एसोसिएशन (आईएसए) के बारे में 
भारतीय स्टील एसोसिएशन भारत की प्रमुख घरेलू स्टील उत्पादकों द्वारा 26 अगस्त 2014 को औपचारिक रूप से शुरू किया गया था.
उद्घाटन समारोह में इस्पात मंत्रालय के सचिव श्री जी मोहन कुमार की उपस्थिति में सेल, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू, आरआईएनएल, जेएसपीएल, एस्सार उद्योग के प्रमुखों ने भाग लिया.
भारतीय स्टील एसोसिएशन का उद्देश्य भारतीय इस्पात उद्योग को बदलकर विश्व में गुणवत्ता, उत्पादकता और प्रतिस्पर्धा के परिपेक्ष्य में आगे लेकर जाना है.
आईएसए की सदस्यता 
आईएसए की सदस्यता कम से कम 2 लाख टन की वार्षिक क्षमता वाले किसी भी इस्पात उत्पादक के लिए खुला होगा. कम से कम 2 लाख टन की क्षमता के साथ स्टील उत्पादक इसके सम्बद्ध सदस्य हो सकते हैं.


0 comments:

Post a Comment