वर्ष 2014 के लिए फील्ड्स मेडल प्रदान किए गए-(22-AUG-2014) C.A

| Friday, August 22, 2014
वर्ष 2014 के फील्ड्स मेडल 13 अगस्त 2014 को दक्षिण कोरिया के सिओल में प्रदान किए गए. पुरस्कार में चार पदक विजाताओं को मान्यता दी
·       डायनामिकल सिस्टम्स थेयरी में योगदाने के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ मैथेमैटिक्स ऑफ जूस्सेईयू के अर्तुर अवीला
·       ज्यामीतिय की संख्या में नए अप्रोच विकसित करने के लिए प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी के मंजुल भार्गव
·       थेयरी ऑफ स्टोकेस्टिक पार्शियल डिफरेंशियल इक्वेशंस में योगदान के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ वारविक के मार्टिन हेरर
·       ईरान में जन्मी गणितज्ञ मरियम मिर्जाखानी को ज्यामिती खासकर घुमावदार सतहों जैसे गोला की समरुपता के अध्ययन के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए
फील्ड्स मेडल सबसे पहले वर्ष 1936 में फिनिश गणितज्ञ लार्स अह्लफोर्स और अमेरिकी गणितज्ञ जेस्सी डगलस को दिया गया था.
वर्ष 2010 के फील्ड मेडल विजेता थे– 
•    जेरूसलेम के हीब्रू यूनिवर्सिटी और प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी के ईऑन लिंडस्ट्रॉस
•    पेरिससुड 11 यूनिवर्सिटी और इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी के नागो बाओ चाऊ  
•    यूनिवर्सिटी ऑफ जेनेवा के स्टेनस्लाव स्मिर्नोव
•    इकोल नार्मेली सुपीरियर दा लियोन और इंस्टीट्यूट हेनरी प्वाइनकेयर के कार्डिक विलेन

फील्ड्स मेडल की उत्पत्ति
फील्ड्स मेडल की संकल्पना वर्ष 1924 में टोरंटो में हुए अंतरराष्ट्रीय गणितज्ञ कांग्रेस में की गई थी जब प्रत्येक इंटरनेशनल कांग्रेस ऑफ मैथेमेटिशियंस में प्रतिष्ठित दो गणितज्ञों  को स्वर्ण पदक दिए जाने का संकल्प अपनाया गया था.
कनाडा के गणितज्ञ प्रो. जॉन चार्ल्स जो कि वर्ष 1924 टोरंटो कांग्रेस के सचिव थे, ने मेडल की स्थापना के लिए धन का दान दिया था. उनके योगदान की वजह से ही मेडल का नाम उनके नाम पर रखा गया.
वर्ष 1966 में, गणितीय अनुसंधान में हुई बढो़त्तरी को देखते हुए प्रत्येक कांग्रेस मीटिंग में चार पदक दिए जाने का समझौता हुआ.
फील्ड्स मेडल को आधिकारिक तौर पर इंटरनेशनल मेडल फॉर आउटस्टैंडिंग डिस्कवरीज इन मैथेमेटिक्स के नाम से जाना जाता है. यह किसी गणितज्ञ के लिए सबसे बड़ा सम्मान समझा जाता है, इसे गणित का नोबेल पुरस्कार भी कहा गया है.

पदक और नकद मूल्य
•    फील्ड्स मेडल सोने का होता है जिसपर आर्किमीडिज ( 287–212 ई. पू.) का सिर उकेरा गया है और इस पर उनके श्रद्धांजलि के तौर पर कुछ शब्द लिखे हैं.
•    पदक की दूसरी तरफ लिखा हैउत्कृष्ट कार्य को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां पूरी दुनिया से गणितज्ञ इक्ट्ठा हुए हैं.
•    मेडल के साथ 15000 कनाडाई डॉलर की पुरस्कार राशि भी दी जाती है.


0 comments:

Post a Comment