इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पटौदी ट्राफी टेस्ट सीरीज 3-1 से जीती-(21-AUG-2014) C.A

| Thursday, August 21, 2014
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ खेले गये 5 मैचों की पटौदी ट्राफी टेस्ट सीरीज 3-1 से जीती. इंग्लैंड ने 17 अगस्त 2014 को ओवल में पांचवें और अंतिम टेस्ट में भारत को पारी और 244 रन से हराने के बाद यह उपलब्धि हासिल की.
दूसरी ओर, भारत को दूसरे पिछले मैच में पारी की हार का सामना करना पड़ा और चौथे और पांचवें दोनों मैच तीन दिन के भीतर समाप्त हो गए. यह 40 वर्ष में भारत की सबसे बड़ी टेस्ट हार थी. इसके अलावा, श्रृंखला हारने के बाद भारत नवीनतम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 5वें स्थान पर खिसक गया.
·       ओवल में मैन ऑफ द मैच: जो रूट
·       मैन ऑफ द सीरीज: जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) और भुवनेश्वर कुमार (भारत)
सीरीज की रिपोर्ट
·       नॉटिंघम में भारत बनाम इंग्लैंड - 9 जुलाई से 13 जुलाई 2014, मैच ड्रा रहा था.
·       लॉर्ड्स में भारत बनाम इंग्लैंड - 17 जुलाई से 21 जुलाई 2014, भारत 95 रन से जीता.
·       साउथेम्प्टन में भारत बनाम इंग्लैंड - 27 जुलाई से 31 जुलाई 2014, इंग्लैंड 266 रन से जीता.
·       मैनचेस्टर में भारत बनाम इंग्लैंड - 7 अगस्त से 9 अगस्त 2014, इंग्लैंड पारी और 54 रन से जीता.
·       ओवल में भारत बनाम इंग्लैंड - 15 अगस्त से 17 अगस्त 2014, इंग्लैंड पारी और 244 रन से जीता.
श्रृंखला के कुछ प्रमुख तथ्य 
भारत पांचवें मैच में अपनी दूसरी पारी में 94 रन पर ऑल आउट हो गया. यह वर्ष 1974 के बाद से इंग्लैंड में भारत का सबसे कम स्कोर था. लॉर्ड्स में पिछला सबसे कम स्कोर 42 रन था.
वर्ष 1977 के बाद से, भारत श्रृंखला में 200 रन से कम के स्कोर पर पांच बार आउट हुआ था.


0 comments:

Post a Comment