ब्राजील के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार एडुआर्डो कैम्पोस का निधन-(21-AUG-2014) C.A

| Thursday, August 21, 2014
ब्राजील के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार एडुआर्डो कैम्पोस का 13 अगस्त 2014 को ब्राजील के साउ पाउलो में उनके निजी जेट के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से निधन हो गया. वे 49 वर्ष के थे.
पेरनामबुको के उत्तरपूर्वी राज्य के भूतपूर्व गवर्नर कैम्पोस ब्राजीलियन सोशलिस्ट पार्टी (पीएसबी) के नेता थे. अक्टूबर 2014 में होने वाले ब्राजील के राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में वे सबसे आगे थे.
एडुआर्डो कैम्पोस
·       अपने विश्वविद्यालय के इकोनॉमिक्स कॉलेज स्टूडेंट एकेडमी के अध्यक्ष चुने जाने के साथ उन्होंने पहली बार राजनीति में कदम रखा था.
·       वर्ष 1990 में वे ब्राजीलियन सोशलिस्ट पार्टी (पीएसबी) में शामिल हो गए और उन्हें राज्य प्रतिनिधि के रूप में निर्वाचित किया गया था.
·       वर्ष 1994 में, कैम्पोस नेशनल कांग्रेस ऑफ ब्राजील के संघीय प्रतिनिधि के तौर पर चुने गए थे. हालांकि, बाद में उन्होंने सरकारी सचिव और वित्त सचिव के तौर पर मिगुएल अर्रेस में शामिल होने के लिए इस्तीफा दे दिया था.
·       वर्ष 2004 में, कैन्पोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री बने.
·       वर्ष 2005 में कैम्पोस ब्राजीलियन सोशलिस्ट पार्टी (पीएसबी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने.
·       कैम्पोस ने पेरनामबुको के गवर्नर के तौर पर देश को सात वर्ष (2007–2014) तक अपनी सेवाएं दीं.


0 comments:

Post a Comment