सर्वोच्च न्यायालय ने वर्ष 2006 में
मेरठ अग्निकांड की जांच के लिए सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति एसबी सिन्हा की
अध्यक्षता में एक सदस्यीय आयोग का गठन 31 जुलाई 2014 को किया. इस अग्निकांड में 60 लोगों की मौत हो गयी
थी. आयोग को 31 जनवरी 2015 तक अपनी
रिपोर्ट देनी है.
सर्वोच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश सरकार को मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रूपये और गंभीर रूप से घायलों को दो-दो लाख रुपये की अंतरिम सहायता देने का भी निर्देश दिया.
न्यायमूर्ति एसबी सिन्हा (सत्य ब्रत सिन्हा) वर्ष 2002 से 2009 तक सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश रहे. इनका जन्म धनबाद झारखंड में हुआ था.
विदित हो कि 10 अप्रैल 2006 की शाम मेरठ (उत्तर प्रदेश) के विक्टोरिया पार्क में एक इलेक्ट्रॉनिक उपभोक्ता मेले में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गयी थी.
0 comments:
Post a Comment