दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ सुनील कुमार इपसा के ग्लोबल साउथ पुरस्कार से सम्मानित-(17-AUG-2014) C.A

| Sunday, August 17, 2014
इंटरनेशनल पॉलिटिकल साइंस एसोसिएशन ने 13 अगस्त 2014 दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ सुनील कुमार को विकासशील दुनिया की राजनीति पर उत्कृष्ट कार्य के लिए ग्लोबल साउथ अवार्ड प्रदान किया. कुमार को कनाडा के मांट्रियल शहर में राजनीति विज्ञान की 23वीं कांग्रेस में यह पुरस्कार प्रदान किया गया.
डॉ सुनील कुमार को उनके शोधपत्र चेंजिंग लैंडस्केप ऑफ इलेक्टोरल डेमोक्रेसी एंड पॉलिटिकल डेमोग्राफी: ए स्टडी ऑफ 2014 जनरल इलेक्शन्स इन इंडिया के लिए यह पुरस्कार दिया गया.
डॉ सुनील कुमार दिल्ली विश्वविद्यालय के श्यामलाल कॉलेज में राजनीति विज्ञान विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर हैं.
पहला ग्लोबल साउथ अवार्ड वर्ष 2009 में योगेंद्र यादव को दिया गया था जो अब आम आदमी पार्टी के नेता हैं.
पुरस्कार के बारे में
यह पुरस्कार वर्ष 2009 में स्थापित किया गया था. इस पुरस्कार का उद्देश्य ग्लोबल साउथ: अफ्रीकी, लैटिन अमेरिकी और विकासशील एशियाई देशों: के किसी विद्वान को उसके कार्यों के लिए सम्मानित करना है. इस पुरस्कार में 1000 अमेरिकी डॉलर की राशि प्रदान की जाती है.

अंतरराष्ट्रीय राजनीति विज्ञान एसोसिएशन (इपसा) के बारे में 
इंटरनेशनल पॉलिटिकल साइंस एसोसिएशन (इपसा) वर्ष 1949 में यूनेस्को की मदद से स्थापित किया गया था. इपसा में राजनीति विज्ञान के विशेषज्ञों के 45 राष्ट्रीय संगठन सदस्य के तौर पर शामिल हैं. इपसा दुनिया के विभिन्न स्थानों पर प्रत्येक तीन साल में राजनीति विज्ञान के वर्ल्ड कांग्रेस का आयोजन करता है.



0 comments:

Post a Comment