ग्लासगो (स्कॉटलैंड) में आयोजित 20वें
राष्ट्रमंडल खेल 2014 के पुरुषों के ‘चक्का
फेंक’ (Discus throw) मुकाबलों में भारतीय खिलाड़ी विकास गौडा
ने 31 जुलाई 2014 को स्वर्ण पदक जीता.
उन्होंने 63.64 मीटर का थ्रो फेंककर पहला स्थान हासिल किया.
पुरुषों के ‘चक्का फेंक’ मुकाबलों में
साइप्रस के एपोटोरोस पारेलिस 63.32 मीटर का थ्रो फेंककर
दूसरे स्थान पर रहे जबकि जमैका के जे मोर्गन (62.34 मीटर का
थ्रो) ने कांस्य पदक हासिल किया.
विदित हो कि इसके पूर्व पुणे में आयोजित एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (2013) में गौडा ने स्वर्ण पदक जीता था. वहीं, वर्ष 2010 के 19वें दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में उन्होंने रजत पदक जीता था.
0 comments:
Post a Comment