टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक कार्ल स्लिम का निधन-(28-JAN-2014) C.A

| Tuesday, January 28, 2014
टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक कार्ल स्लिम की 26 जनवरी 2014 बैंकॉक में होटल की इमारत से गिर कर मौत हो गयी. वह बैंकॉक में टाटा मोटर्स थाइलैंड लिमिटेड की बोर्ड बैठक में हिस्सा लेने गए थे. ब्रिटिश मूल के स्लिम यूके में जगुआर को छोड़कर टाटा मोटर्स के सभी ऑपरेशन को देखते थे. स्लिम ने अक्टूबर 2012 में टाटा मोटर्स ज्वाइन किया था जो कि कंपनी के प्रबंधन में होने वाला एक बड़ा उलटफेर था. वे घरेलू बाजार में पकड़ बनाए रखने के लिए कंपनी की रणनीतियों के लिए जिम्मेदार थे. टाटा समूह से जुड़ने से पहले उन्होंने एसजीएमडब्ल्यू मोटर्स, जो कि जनरल मोटर्स का संयुक्त उपक्रम है, में बतौर कार्यकारी उपाध्यक्ष काम किया था. इससे पहले 2007 से 2011 तक वे भारत में जनरल मोटर्स के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक के साथ बोर्ड के सदस्य भी थे. उन्होंने यूके में टोयोटा के साथ अपने करिअर की शुरूआत की थी

0 comments:

Post a Comment