56 वें वार्षिक ग्रैमी पुरस्कार 2014 की घोषणा-(29-JAN-2014) C.A

| Wednesday, January 29, 2014
संयुक्त राज्य अमेरिका की रिकॉर्डिंग अकादमी ने 26 जनवरी 2014 को लॉस एंजिल्स के स्टेपल्स सेंटर में 56 वें वार्षिक ग्रेमी पुरस्कार 2014 की घोषणा की.  प्रत्येक वर्ष ग्रैमी पुरस्कार सिर्फ संगीत से जुड़े कलाकारों को ही प्रदान किये जाते हैं.
श्रेणी
एल्बम
कलाकार का नाम
वर्ष के एल्बम
रैंडम एक्सेस यादें
डाफट पंक
रिकॉर्ड ऑफ द ईयर
गेट लकी
डाफट पंक,  फर्रेल्ल विलियम्स एवं नील रोजर्स
नए कलाकार
रिक्त
मक्क्लेमोरे एवं रयान लुईस
वर्ष के गीत
रॉयल्स
लोर्ड
बच्चों की एल्बम

चाह में एक पैसा फेंको

जेनिफर गसोई
पॉप एकल प्रदर्शन
रॉयल्स
लोर्ड
ग्रैमी पुरस्कार से संबंधित तथ्य

ग्रेमी पुरस्कार को मूलतः ग्रामोफोन पुरस्कार भी कहा जाता है.
ग्रेमी पुरस्कार रिकॉर्डिंग उद्योग का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है. यह पुरस्कार रिकॉर्डिंग अकादमी द्वारा प्रतिवर्ष दिया जाता है.
रिकॉर्डिंग अकादमी को नेशनल एकेडमी एवं रिकॉर्डिंग आर्ट्स एंड साइंसके रूप में भी जाना जाता है.
इस अकादमी को संयुक्त राज्य अमेरिका में वर्ष 1957 में स्थापित किया गया था.
प्रथम ग्रैमी पुरस्कार समारोह 4 मई  1959 को लॉस एंजिल्स में आयोजित किया गया था.
वर्ष 2013 तक केवल  चार भारतीयों को ही ग्रैमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
सितार वादक पंडित रवि शंकर वर्ष 1967 में ग्रेमी पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले भारतीय संगीतकार थे. उन्हें इस पुरस्कार से वर्ष 1972 एवं वर्ष 2001 में भी सम्मानित किया गया.
तबला वादक जाकिर हुसैन को सर्वश्रेष्ठ विश्व संगीत श्रेणी में अपने एलबम ग्रह ड्रमके लिए वर्ष 1992 में ग्रेमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
वीणा वादक विश्वमोहन भट्ट को वर्ष 1994 में गिटार गुरु री कोदर के साथ सयुंक्त रूप से ग्रेमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
वर्ष 2010 में भारतीय संगीतकार ए आर रहमान को ग्रेमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया.  
ग्रैमी पुरस्कार से कलाकारों, कलात्मक और तकनीकी उपलब्धि के लिए तकनीकी पेशेवरों को सम्मानित किया जाता है.


0 comments:

Post a Comment