क्यूबा के क्रांतिकारी एवं चे ग्वेरा के सहयोगी “उलिसेस एस्ट्राडा” का निधन-(30-JAN-2014) C.A

| Thursday, January 30, 2014
क्यूबा के क्रांतिकारी उलिसेस एस्ट्राडा का 79 साल की आयु में 26 जनवरी 2014 को निधन हो गया. उलिसेस एस्ट्राडा ने 1960 के दशक के दौरान अर्नेस्टो चे ग्वेरा के सहयोगी के रूप में अफ्रीका में क्रांतियों को प्रेरित किया.
उलिसेस एस्ट्राडा से संबंधित तथ्य

उलिसेस एस्ट्राडा ने क्यूबा के अंतरिम मंत्रालय में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया एवं 1960 के दशक में लैटिन अमेरिका के गुरिल्ला आंदोलनों से संबंधित संवेदनशील मिशन का प्रदर्शन किया.
उलिसेस एस्ट्राडा क्यूबा की क्रांति के नेता चे ग्वेरा, (जिन्होंने 1960 के दशक में क्यूबा द्वीप छोड़ दिया एवं अफ्रीका और लैटिन अमेरिका में क्रांतियों को प्रेरित किया) के निकट सहयोगी थे. वर्ष 1967 में बोलीविया में चे ग्वेरा की मृत्यु हो गयी.
उलिसेस एस्ट्राडा एवं चे ग्वेरा ने कांगो और गिनी बिसाऊ में राष्ट्रीय मुक्ति संघर्ष के लिए सहयोग किया. 
उलिसेस एस्ट्राडा को वर्ष 1975 में अमेरिका में कम्युनिस्ट पार्टी में नंबर दो की स्थिति में नामित किया गया. उन्होंने गुरिल्ला आंदोलन के साथ वामपंथियों से बेहतर सबंध बनाएं.
उलिसेस एस्ट्राडा ने क्यूबा के राजदूत के रूप में यमन, अल्जीरिया, एवं जमैका में अपनी सेवाएं दी है.


0 comments:

Post a Comment