राजीव आरोग्य योजना के तहत सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज देने वाला कर्नाटक देश का पहला राज्य बना-(16-JAN-2014) C.A

| Thursday, January 16, 2014
कर्नाटक सरकार ने राजीव आरोग्य योजना का प्रारंभ 9 जनवरी 2014 को किया. राजीव आरोग्य योजना के प्रारंभ होने के साथ ही कर्नाटक अपनी आबादी को सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया.
इस योजना का उद्देश्य गरीबी रेखा से ऊपर (एपीएल) जीवन बसर करने वाले राज्य के लगभग प्रत्येक नागरिक को रियायती दर पर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है.
 
बीपीएल परिवार वाजपेयी आरोग्य श्री योजना के तहत पहले से ही रियायती दरों पर स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठा रहे हैं.

राजीव आरोग्य योजना के मुख्य प्रावधान 
इस योजना के तहत लाभार्थी को इलाज और प्रक्रियाओं पर होने वाले कुल खर्च का दस फीसदी ही देना  होगा.
इस योजना के तहत, एपीएल परिवार के सदस्यों को प्रतिवर्ष 1.5 लाख रुपये तक के इलाज करने का अधिकार है.  विशेष मामलों में अगर खर्चा 1.5 लाख रुपये से ज्यादा का होता है तो सरकार अतिरिक्त 50,000 रुपये का अनुदान देगी.
योजना के तहत 447 प्रक्रियाएं और 50 फॉलोअप पैकेज हैं. लाभार्थी 160 अस्पतालों, जिसमें से 14 अस्पताल राज्य से बाहर हैं, में इलाज करवा सकते हैं.
योजना के तहत हृदय रोग, कैंसर उपचार ( शल्य चिकित्सा, कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी), तंत्रिकातंत्र संबंधी बीमारियां, गुर्दे की बीमारी, जलने के मामले, पॉलीट्रॉमा मामलों को कवर किया गया.
इसमें मोटर वाहन बीमा और नवजात शिशुओं का उपचार शामिल नहीं होगा.
सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज की लागत सालाना 120 करोड़ रुपये होने का अनुमान है.


0 comments:

Post a Comment