महेश भूपति ने मेलबोर्न में अंतरराष्ट्रीय टेनिस प्रीमियर लीग का शुभारंभ किया-(23-JAN-2014) C.A

| Thursday, January 23, 2014
भारत के लॉन टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति ने ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न में 21 जनवरी 2014 को अंतरराष्ट्रीय टेनिस प्रीमियर लीग का शुभारंभ किया. उन्होंने इस दौरान मुंबई सहित पांच टीमों, बैंकाक, सिंगापुर, कुआलालंपुर, हांगकांग के नामों की घोषणा की. पांचवी टीम मध्य पूर्व एशिया से होगी. प्रत्येक टीम में 10 खिलाड़ी होने की उम्मीद है.
महेश भूपति ने आईपीएल की तरह ही आईटीपीएल को जर्मन टेनिस खिलाड़ी बोरिस बेकर एवं एटीपी बोर्ड के पूर्व सदस्य एवं अमेरिकी नागरिक जस्टिन गिमेलस्टोब के साथ मिलकर शुरू किया है. ये सभी आईटीपीएल के संस्थापक सदस्य है.

आईटीपीएल का अभियान 1 दिसंबर 2014 से 20 दिसंबर 2014 तक एशिया में शुरू होने की उम्मीद है.

इसके लिए खिलाड़ियों की नीलामी संयुक्त अरब अमीरात में 2 मार्च 2014 को आयोजित की जाएगी. प्रत्येक टीम में 10 खिलाड़ी होने की उम्मीद है. प्रत्येक टीम का अपने खिलाड़ियों को 4 लाख डॉलर से 10 लाख डॉलर के बीच भुगतान करने का अनुमान है.

अंतरराष्ट्रीय टेनिस प्रीमियर लीग एशिया में अपनी तरह का पहला प्रयास है. इस लीग की घोषणा मई 2013 में की गयी थी. आईटीपीएल इस प्रयास से विश्वभर में एक ही मंच पर सर्वश्रेष्ठ पुरुष एवं महिला पेशेवर टेनिस खिलाड़ियों को एक साथ खेलने का अवसर प्रदान करेगा.


0 comments:

Post a Comment